अमनौर . स्थानीय थाना क्षेत्र के गोसीअमनौर गांव में बीती रात तीन घरों से लाखों की संपत्ति की चोरी हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात जब सभी खाना खाकर सो गये तो बीती रात चोरों ने गांव के राजा प्रसाद कुशवाहा, चंद्रमा तिवारी तथा अश्विन कुमार तिवारी के घर के घुस कर गहने, जेवरात, कपडे, रुपये व अन्य बहुमूल्य समान की चोरी कर लिया और आसानी से फरार हो गये. जब गृहस्वामी सुबह उठे तो पाया की समान इधर-उधर बिखरा पड़ा है तो कमरे में गये तो उनके होश उड़ गये. अलमीरा और बक्से खुले पाये, जहां से लाखों की संपत्ति गायब पाया. चीख पुकार मच गयी. पीड़िता उमरावती देवी ने बताया कि हमने अपनी बेटी की शादी के लिए गहने और थोड़ी नकदी जमा कर रखी थी, सब चोर ले गये. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी, जिसके बाद अमनौर पुलिस मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया. वहीं इसकी जांच शुरू कर दिया. इधर चोरी की घटना से गांव में दहशत का माहौल है. वहीं लोगों में प्रशासन के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच अनुसंधान शुरू कर दिया है. बहुत जल्द अपराधियों को धर दबोचा जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें