Saran News : बंद घर से चोरों ने नकद समेत लाखों रुपये के जेवर उड़ाये

Saran News : कटहरीबाग भुवनेश्वर पथ स्थित एक बंद घर में बुधवार की रात चोरों ने नकद और आभूषण समेत लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली.

By ALOK KUMAR | July 24, 2025 9:53 PM
feature

छपरा. कटहरीबाग भुवनेश्वर पथ स्थित एक बंद घर में बुधवार की रात चोरों ने नकद और आभूषण समेत लाखों रुपये के सामान की चोरी कर ली. यह घर एयरफोर्स में कार्यरत अनिल गुप्ता और उनके भाई अशोक कुमार का है. अनिल गुप्ता की पोस्टिंग लखनऊ में है और वे एक महीने पहले पत्नी की तबीयत खराब होने के कारण पूरे परिवार सहित वहीं चले गये थे. इसी दौरान चोरों ने सुनसान घर को निशाना बना डाला. चोरी की घटना उस वक्त उजागर हुई जब पड़ोसी आलोक कुमार की नींद इनवर्टर डिस्चार्ज होने पर खुली और उन्होंने घर में संदिग्ध गतिविधि देखी. जब उन्होंने आवाज दी तो एक चोर चाकू लहराता हुआ निकला, जिससे वह डरकर पीछे हट गया. इसी बीच चोर मौके से भाग निकले और एक जोड़ी चप्पल, गमछा, हथौड़ी, पेचकस, पिलास और नया लोहे का खनती छोड़ गये. पीड़ित परिवार की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, अनिल गुप्ता के कमरे से 90 हजार नकद और उनकी पत्नी के गहने जैसे सोने का हार, मंगलसूत्र, झुमके (4 सेट), सोने की चूड़ियां (4 पीस), अंगूठियां (10 पीस), पायल, बिछिया, मांगटीका, नथनी आदि चोरी हो गये हैं. चोरी गये गहनों के बिल उनके पास हैं, जिसे वे पुलिस को सौंपेंगे. वहीं, भाई अशोक कुमार के कमरे से भी गहने चोरी हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पीड़िता के साले राहुल कुमार गुप्ता निवासी मढ़ौरा अपनी पत्नी के साथ कटहरीबाग पहुंचे और 112 डायल कर पुलिस को सूचित किया. नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है और चोरों के छोड़े गए औजारों को जब्त कर फिंगरप्रिंट और तकनीकी जांच की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version