दरियापुर . प्रखंड के डेरनी थाना क्षेत्र के रामपुर में जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई चाकूबाजी व मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गये. चाकू लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. घायल पप्पू कुमार रामपुर गांव के कमला राय का पुत्र है. घटना रविवार की सुबह की है. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कारवाई करते हुए एक पक्ष के पंकज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार सुबह में दो पक्षों में जमीन विवाद शुरू हो गया. दोनों ओर से लाठी डंडे चले. उसी में चाकूबाजी भी हुई. चाकू पप्पू कुमार को लग गयी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलते ही डेरनी पुलिस पहुंच गयी और स्थिति को नियंत्रित किया. घायल पप्पू को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से उसे गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें