saran news. जमीन विवाद में हुई मारपीट व चाकूबाजी में तीन लोग जख्मी

डेरनी थाना क्षेत्र के रामपुर का मामला, एक युवक गंभीर अवस्था में पीएमसीएच रेफर

By Shashi Kant Kumar | June 8, 2025 9:14 PM
feature

दरियापुर . प्रखंड के डेरनी थाना क्षेत्र के रामपुर में जमीन विवाद में दो पक्षों में हुई चाकूबाजी व मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गये. चाकू लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पीएमसीएच रेफर किया गया है. घायल पप्पू कुमार रामपुर गांव के कमला राय का पुत्र है. घटना रविवार की सुबह की है. पुलिस ने इस मामले में त्वरित कारवाई करते हुए एक पक्ष के पंकज सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के अनुसार सुबह में दो पक्षों में जमीन विवाद शुरू हो गया. दोनों ओर से लाठी डंडे चले. उसी में चाकूबाजी भी हुई. चाकू पप्पू कुमार को लग गयी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद अफरा-तफरी मच गयी. सूचना मिलते ही डेरनी पुलिस पहुंच गयी और स्थिति को नियंत्रित किया. घायल पप्पू को स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से उसे गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. उसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है.

छह माह से चल रहा है जमीन विवाद

पुलिस ने दोनों पक्ष को विवाद से बचने की दी थी सलाहदोनों पक्षों में जमीन का विवाद डेरनी थाने पर भी पहुंचा था. थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी ने दोनों पक्षों को फिलहाल शांति बनाने की सलाह दी थी. साथ ही इस मामले को थाने पर सीओ के लगने वाले जनता दरबार में सुलझा देने का भरोसा दिया था. थानाध्यक्ष ने दोनों को सीओ के जनता दरबार में जमीन से संबंधित अपनी अपनी कागजात को लेकर आने की भी सलाह दी थी. लेकिन दोनों पक्ष पुलिस की अनदेखी कर आपस में भिड़ गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version