छपरा. जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकित छात्र-छात्राओं के पास फार्म भरने का आज अंतिम अवसर है. पहले 22 जुलाई तक फॉर्म भरने की तिथि निर्धारित थी. जिसे परीक्षा विभाग ने छात्रहित में 25 जुलाई तक विस्तारित किया है. परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने बताया कि इसके बाद तिथि विस्तारित नहीं की जायेगी. जिन छात्र-छात्राओं ने फॉर्म नहीं भरा है. वह आज निर्धारित प्रक्रिया के तहत अपना फॉर्म भर सकेंगे. फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत विभाग स्तर पर अलग-अलग विषयों के परीक्षा का शेड्यूल जारी किया जायेगा. यह परीक्षा अगस्त के प्रथम सप्ताह में संभावित है. जिसकी तैयारी अभी से ही शुरू कर दी गयी है. सर्टिफिकेट कोर्स में नामांकित छात्र-छात्राओं को कोर्स मैटेरियल व अन्य जानकारियां उपलब्ध करायी जा रही हैं. सर्टिफिकेट कोर्स के अंतर्गत नामांकित छात्र-छात्राओं की इंटरनल परीक्षा पूर्व में ही आयोजित करायी जा चुकी है.
संबंधित खबर
और खबरें