Saran News : पीजी फर्स्ट सेमेस्टर का परीक्षा फॉर्म भरने का आज अंतिम अवसर

Saran News : पीजी सत्र 2023-25 फर्स्ट सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया आज क्लोज कर दी जायेगी. विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने 21 जुलाई तक फॉर्म भरने की तिथि विस्तारित की है.

By ALOK KUMAR | July 20, 2025 9:39 PM
an image

छपरा. पीजी सत्र 2023-25 फर्स्ट सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया आज क्लोज कर दी जायेगी. विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने 21 जुलाई तक फॉर्म भरने की तिथि विस्तारित की है. चुकी पहले ही दो बार तिथि विस्तारित की जा चुकी है. वहीं 28 जुलाई से परीक्षा भी शुरू हो रही है. ऐसे में अब फॉर्म भरने की तिथि नहीं बढ़ायी जायेगी. यह छात्रों के लिए फॉर्म भरने का अंतिम मौका होगा.

28 जुलाई से शुरू हो रही है परीक्षा

यह परीक्षा 28 जुलाई से सात अगस्त के बीच दो पालियों में आयोजित की जायेगी. फर्स्ट सेमेस्टर के अंतर्गत सीसी-1, सीसी-2, सीसी-3 तथा सीसी-4 के विषयों की परीक्षा 28 से 31 जुलाई तक दो पालियों में सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा दोपहर दो बजे से शाम पांच बजे के बीच होगी. जबकि अनिवार्य एडिशनल सब्जेक्ट की परीक्षा एक अगस्त को दो पालियों में होगी. इसके अंतर्गत पहली पाली में विज्ञान तथा कॉमर्स संकाय के छात्रों की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में सामाजिक विज्ञान तथा मानविकी संकाय के छात्रों की परीक्षा ली जायेगी. प्रैक्टिकल तथा वायवा परीक्षा पांच से सात अगस्त के बीच विश्वविद्यालय के पीजी विभागों में अलग-अलग शेड्यूल पर होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version