छपरा. डबल डेकर पुल निर्माण के चलते शहर के कई प्रमुख मार्गों से आवागमन बाधित है. ऐसे में वैकल्पिक मार्गों पर वाहनों का दबाव अत्यधिक बढ़ गया है. मगर इन रास्तों पर भी दुकानदारों द्वारा सड़क पर किये गये अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है.थाना चौक से पंकज सिनेमा रोड तक करीब 40 दुकानदारों द्वारा सड़क पर पांच से 10 फुट तक दुकानें फैलाकर अवैध कब्जा कर लिया गया है. इनमें होटल और फर्नीचर दुकानों की संख्या अधिक है. स्थिति यह है कि सड़क पर ही टेबल-कुर्सी लगाकर भोजन परोसा जा रहा है और फर्नीचर का आधा सामान भी सड़क पर रखा जा रहा है. हैरत की बात यह है कि पंकज सिनेमा रोड के समीप ही नगर थाना स्थित है, जहां ट्रैफिक पुलिस के अलावा नगर थाना की पुलिस भी तैनात रहती है. बावजूद इसके अतिक्रमण पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं हो रही. साहेबगंज रोड, मौन चौक, गुदरी, सांढा रोड और भगवान बाजार जैसे क्षेत्रों में भी सड़क के किनारे दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया है. इससे आवागमन बाधित हो रहा है और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें