रिविलगंज. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिविलगंज के सभागार में मंगलवार को एसीएमओ आरती त्रिपाठी व डीआइओ सुमन कुमार की अध्यक्षता में टीकाकरण कार्यक्रमों और अन्य स्वास्थ्य पहलुओं को बेहतर ढंग से योजनाबद्ध करने को लेकर एएनएम, जीएनएम, आशा सहित अन्य को प्रशिक्षण दिया गया. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार, स्वास्थ प्रबंधक संजीव कुमार, डब्ल्यूएचओ के फील्ड मॉनिटर सुनील कुमार बीसीएम रितु कुमारी, सहित अन्य स्वास्थ विभाग पदाधिकारी मौजूद रहे. मौके पर एसएमओ व डीआईओ ने बताया कि आरआई नियमित प्रतिरक्षण का प्रशिक्षण दिया गया. उन्होंने बताया कि आरआई, यानी नियमित प्रतिरक्षण, एक प्रकार का सर्वेक्षण है. जो ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंख्या और घरों की संख्या का सटीक आंकड़ा एकत्र करने के उद्देश्य से किया जाता है. यह सर्वेक्षण आमतौर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किया जाता है ताकि टीकाकरण कार्यक्रमों और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतर योजना बनायी जा सके. उन्होंने यह भी बताया कि इस सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य शून्य से पांच वर्ष की आयु तक के बच्चों की वास्तविक संख्या का पता लगाना है. ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी बच्चे टीकाकरण से लाभान्वित हो रहे हैं या नहीं. इस मौके पर एएनएम दामवंती देवी सहित अन्य एएनएम, जीएएम आशा आंगनबाड़ी मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें