Saran News : बीएलओ को दिया गया योग्य वोटर छूटे नहीं और अयोग्य वोटर जुटे नहीं का मंत्र

Saran News : प्रखंड सभागार में शुक्रवार को आखिरी दिन निर्धारित बूथों के बीएलओ को एकदिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया गया जिसमें बारीकी से प्रपत्र 6,6 ए ,6 बी,7 व 8 के बारे में बतलाया गया.

By ALOK KUMAR | May 16, 2025 10:23 PM
an image

दिघवारा. प्रखंड सभागार में शुक्रवार को आखिरी दिन निर्धारित बूथों के बीएलओ को एकदिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण दिया गया जिसमें बारीकी से प्रपत्र 6,6 ए ,6 बी,7 व 8 के बारे में बतलाया गया. सभी बीएलओ को मतदाता होने की अर्हता एवं मतदाता की पात्रता पूरा न करने के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी एवं इस प्रशिक्षण में प्रपत्र 7 पर विशेष जोर दिया गया. इस तरह मंगलवार से शुरू हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में तीन दिनों के भीतर कुल 102 बूथों के बीएलओ को ट्रेनिंग दिया गया और सबों को पारदर्शी तरीके से कार्य करने के बारे में विस्तार से बताया गया. बीडीओ अमर नाथ ने सभी बीएलओ को कहा कि सभी बीएलओ अपने कार्यों को पूरी पारदर्शिता के साथ पूरा करें ताकि किसी तरह की कोई शिकायत न रहे.उन्होंने कहा कि मतदाताओं का नाम जोड़ने व हटाने पर विशेष सावधानी बरती जाए. बीडीओ ने सभी बीएलओ को अपने अपने वोटर लिस्ट का लिंगानुपात ठीक करने के लिए मनोयोग से कार्य करने की बात कही.उन्होंने कहा कि लिंगानुपात ठीक होने पर अधिक से अधिक महिला वोटरों को वोट देने का अवसर प्राप्त होगा. इस दौरान राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण प्राप्त कर लौटे मास्टर ट्रेनर नसीम अहमद ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची को अद्यतन करने की हरसंभव कोशिश की जा रही है. योग्य मतदाता छूटे नहीं और अयोग्य मतदाता जुटे नहीं की तर्ज पर सभी बीएलओ को अपना काम पूरा करना होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version