Saran News : ऑपरेशन सिंदूर के शहीदों को मढ़ौरा में दी गयी श्रद्धांजलि

Saran News : हिंदी भोजपुरी विचार मंच के बैनर तले मढ़ौरा स्थित अंबेडकर पार्क में ऑपरेशन सिंदूर के शहीदों के नाम एक शाम का आयोजन किया गया.

By ALOK KUMAR | June 23, 2025 6:13 PM
an image

मढ़ौरा. हिंदी भोजपुरी विचार मंच के बैनर तले मढ़ौरा स्थित अंबेडकर पार्क में ऑपरेशन सिंदूर के शहीदों के नाम एक शाम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मढ़ौरा इप्टा के कार्यकारी सचिव प्रो कर्ण सिंह के शाहिद गान से हुआ. उसके बाद शहीदों के सम्मान में कैंसिल जला कर नमन करते हुए दो मिनट के मौन से श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मढ़ौरा इप्टा के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो भूपेश भीम ने कहा कि यह देश शहीदों की शहादत की बदौलत ही अक्षुण्ण बना हुआ है. आजादी के बाद हमारी सेनाएं ही हमारे देश की निगहबान बनी हुई हैं. उनकी शहादतो के दम पर ही हम अपने घरों में चैन की नींद सो रहे हैं. कार्यक्रम के संयोजक प्रो सुरेश प्रसाद सिंह ज्ञानेश्वर ने कहा कि आज देश और समाज का यह फर्ज बनता है कि ऑपरेशन सिंदूर के शहीदों के सम्मान में गांव गांव शहर शहर में उन्हे श्रद्धांजली दी जाय. इसी मिशन के तहत हिंदी भोजपुरी विचार मंच ने यह फैसला लिया है की जिले के सभी प्रखंडों में सांकेतिक ही सही इस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. उस कड़ी में गड़खा के बाद मढ़ौरा में यह दूसरा कार्यक्रम है. प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष लाल बाबू गिरि ने मढ़ौरा गोरा कांड की चर्चा करते हुए कहा कि मढ़ौरा शहीदों की धरती है. इस धरती पर शहीदों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम हमे याद दिलाते हुए कहता है शहीदों के सम्मान में कमी नहीं आने देना उनकी बदौलत ही हम चैन की सांसे ले रहे हैं. अमित मेहरा ने अपने संबोधन में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में पूरे देश की राजनैतिक पार्टियां एक स्वर से मिसन सिंदूर का समर्थन किया. इससे हमारा राष्ट्र के प्रति प्रेम स्पष्ट झलकता है. धन्यवाद ज्ञापन करते हुए पत्रकार संजीव कुमार ने कार्यक्रम आयोजन एवं उपस्थित लोगों को धन्यवाद देते हुए ऐसे आयोजनों की आवश्यकता को रेखांकित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version