Home बिहार सारण Saran News : बिजली मिस्त्री पर गोली चलाने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

Saran News : बिजली मिस्त्री पर गोली चलाने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

0
Saran News : बिजली मिस्त्री पर गोली चलाने वाले दो आरोपित गिरफ्तार

एकमा. थाना क्षेत्र के भुइली नहर पर बुधवार को एक बिजली मिस्त्री गुड्डू यादव को तीन अपराधियों ने गोली मार दी. घायल युवक का इलाज एकमा के निजी अस्पताल में चल रहा है. होश में आने के बाद पीड़ित के बयान पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना के संबंध में बताया गया है कि आमडाढ़ी मरवट गांव निवासी धूप नाथ यादव के 26 वर्षीय पुत्र गुड्डू यादव, जो पेशे से बिजली मिस्त्री हैं, बुधवार को दोपहर करीब एक बजे एकमा से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान भुइली नहर के पास पहले से खड़े अरविंद यादव ने उन्हें रोकने का इशारा किया. गुड्डू यादव के अनुसार, उसी समय पीछे से एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अरुण यादव, रवि शंकर यादव और मुन्ना यादव पहुंचे. इनमें से अरुण यादव ने अपनी कमर से पिस्तौल निकालकर गुड्डू के सीने में गोली मार दी, जिसके बाद सभी आरोपी फरार हो गये. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अरुण यादव और मुन्ना यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. तीसरे आरोपी रवि शंकर यादव की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version