छपरा/दरियापुर. पुलिस की टीम ने चर्चित शिक्षक संतोष राय हत्याकांड में 36 घंटे के भीतर शूटर सहित दो अपराधियों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. इसकी जानकारी देते ग्रामीण एसपी संजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शूटर राजू नट स्थानीय थाना क्षेत्र के पोरइ का रहने वाला है. उसके पास से एक पिस्टल व दो कारतूस पुलिस ने बरामद की है. वहीं पुलिस ने कुख्यात अपराधी सुनील राय को भी गिरफ्तार किया है. वह परसा थाना क्षेत्र के फतेहपुर का रहने वाला है. जिले के विभिन्न थाने में हत्या व आर्म्स एक्ट से सहित कई मामले दर्ज हैं. सुनील राय पर अकेले परसा थाने में हत्या सहित 17 मामले दर्ज हैं. जबकि मकेर थाने में उस पर तीन आपराधिक मामला दर्ज है. शूटर राजू नट पर दरियापुर में तीन व परसा थाने में दो मामले दर्ज है. जिसमें दो मामले हत्या के हैं. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि एसएसपी के निर्देश पर पुलिस की टीम हत्याकांड में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि इस हत्याकांड में दूसरे शूटर की भी पहचान कर ली गयी है. जिसकी तुरंत गिरफ्तारी कर ली जायेगी. बता दे कि विगत रविवार की सुबह शिक्षक संतोष राय की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. इस घटना में उसका कार चालक कांग्रेस राय गोली लगने से घायल हो गया था।घटना तब हुई जब संतोष राय अपने ईंट भट्ठा से सुबह करीब साढ़े नौ बजे कार से अपने घर लौट रहा था. उसके घर से करीब दो सौ गज पहले ही हत्या कर द.
संबंधित खबर
और खबरें