रील बनाने के लिए जान दे बैठे दो युवा, छपरा में ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत

Bihar News: छपरा में सोशल मीडिया रील बनाने की कोशिश दो युवकों के लिए जानलेवा साबित हुई. रेलवे ट्रैक पर वीडियो शूट करते समय बलिया-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस की चपेट में आने से दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

By Abhinandan Pandey | April 19, 2025 11:52 AM
an image

Bihar News: छपरा में सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाहत ने दो युवाओं की जिंदगी छीन ली. बिशनपुर ओवरब्रिज के पास रील बनाते समय बलिया-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस की चपेट में आने से दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. मृतकों की पहचान भेल्दी थाना क्षेत्र के कोरिया पश्चिमवारी गांव के रहने वाले 17 वर्षीय कल्लू कुमार और 20 वर्षीय दीपक कुमार के रूप में हुई है.

ट्रैक पर दोनों कर रहे थे वीडियो शूट

शाम करीब 5 से 6 बजे के बीच दोनों युवक छपरा-हाजीपुर रेलखंड पर रील बनाने पहुंचे थे. दीपक मोबाइल से वीडियो शूट कर रहा था, जबकि कल्लू एक्टिंग कर रहा था. इस दौरान तेजी से आ रही बलिया-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस ने दोनों को कुचल दिया. लोको पायलट ने कई बार हॉर्न बजाया और इमरजेंसी ब्रेक भी लगाए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. टक्कर इतनी भीषण थी कि शवों के टुकड़े करीब 500 मीटर तक ट्रैक पर बिखर गए.

ईंट भट्ठा में मजदूरी करने के बाद गए थे रील बनाने

हादसे के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने जांच शुरू की. मृतकों की पहचान मौके पर मिले मोबाइल सिम के जरिए की गई. दोनों युवक डोरीगंज के लाल बाजार स्थित ईंट भट्ठा में मजदूरी करते थे और वहीं से काम के बाद रील बनाने पहुंचे थे.

स्थानीय लोगों का कहना है कि बिशनपुर ओवरब्रिज का इलाका युवाओं के बीच सोशल मीडिया रील्स के लिए पॉपुलर है. रेलवे ट्रैक की ऊंचाई और पुल का दृश्य युवाओं को आकर्षित करता है, लेकिन यह लोकेशन जानलेवा साबित हो रहा है.

प्रशासन ने की लोगों से खास अपील

थाना प्रभारी मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है. प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि रेलवे ट्रैक जैसे खतरनाक स्थानों पर स्टंट या वीडियो बनाने से बचें, वरना रील के चक्कर में जिंदगी की रील हमेशा के लिए बंद हो सकती है.

Also Read: गुरु-शिष्या की अनोखी लव स्टोरी: ट्यूशन से शुरू हुआ प्यार, पुलिस की मदद से मंदिर में रचाई शादी

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version