Saran News : रिवा गंडक नदी पुल से लावारिश बाइक और मोबाइल जब्त
Saran News : थाना क्षेत्र के एनएच 722 पर स्थित रिवा गंडक नदी के पुल से बुधवार रात पुलिस ने एक लावारिश हालत में खड़ी बाइक और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है.
By ALOK KUMAR | July 24, 2025 9:40 PM
मकेर. थाना क्षेत्र के एनएच 722 पर स्थित रिवा गंडक नदी के पुल से बुधवार रात पुलिस ने एक लावारिश हालत में खड़ी बाइक और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. पुलिस के अनुसार, बुधवार की शाम को पुल के रिवा साइड पर गश्त के दौरान वहां एक नयी बाइक मिली, जिसमें चाबी लगी हुई थी. बाइक के बगल में एक मोबाइल भी रखा था. लेकिन कई घंटों तक कोई भी व्यक्ति बाइक लेने नहीं आया. तड़के देर रात तक जब बाइक के मालिक का कोई सुराग नहीं मिला, तो पुलिस ने बाइक को जब्त कर थाना ले आयी. पुलिस ने अपील की है कि यदि किसी को खोई हुई बाइक या मोबाइल की सूचना हो तो वे थाने में संपर्क करें.
शहीद या अपंग हुए गृहरक्षकों के 12 आश्रित को मिली नौकरी
छपरा. कर्त्तव्य के दौरान मृत या स्थायी रूप से अपंग हुए गृहरक्षकों के 12 आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर जिला प्रशासन ने होमगार्ड के पद पर बहाली कर दी है. आश्रितों के बहाली के लिए 21 जुलाई को जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला चयन समिति की बैठक हुई थी. अनुकम्पा के आधार पर आश्रितों के नामांकन के लिए प्राप्त 12 आवेदनों पर विचार कर निर्णय ले लिया गया है. नामांकित होने वाले आश्रित-जिनकी बहाली होमगार्ड में हुई है उसमें राजेश राउत, अनूप कुमार, आदित्य राज, मुन्ना कुमार, जितेंद्र कुमार, विनय कुमार राय, जयप्रकाश यादव, प्रदीप कुमार मिश्रा, रिषभ, संतराज कुमार, इंद्रजीत कुमार भारती एवं अमित कुमार मिश्रा शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .