परसा. थाना क्षेत्र अंतर्गत परसा स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा के पास उस समय अफरातफरी मच गयी जब अज्ञात चोरों ने एक शिक्षक की बाइक की डिक्की तोड़कर एक लाख रुपये नकद और विद्यालय से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज चुरा लिये. यह घटना बुधवार की बतायी जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, परसा थाना क्षेत्र के बकसंडा गांव निवासी तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय भेल्दी समसपुरा के प्रधानाध्यापक राजकिशोर कुमार ने भारतीय स्टेट बैंक शाखा परसा से एक लाख रुपये की निकासी कर बाइक की डिक्की में रुपये और झोला रखकर समीप के एक दुकान में आवश्यक कार्य हेतु रुके थे. इसी बीच मौका पाकर अज्ञात चोरों ने बाइक की डिक्की तोड़ दी और झोले समेत नकदी एवं विद्यालय से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज, बैंक पासबुक, एटीएम कार्ड तथा इंडियन गैस का पासबुक चोरी कर लिया. घटना की जानकारी मिलते ही पीड़ित शिक्षक ने तत्काल परसा थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराईयी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही चोरों को पकड़ने के लिए आवश्यक कदम उठाये जा रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें