यात्रा समय और स्टॉपेज
लखनऊ से छपरा की ओर चलने वाली ट्रेन संख्या 02270 दोपहर 2:15 बजे रवाना होती है और शाम 9:30 बजे छपरा पहुंचती है. यह ट्रेन सुल्तानपुर, वाराणसी जंक्शन, गाजीपुर सिटी, बलिया और सुरेमनपुर जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकती है. वहीं, वापसी में ट्रेन संख्या 02269 छपरा से रात 11:00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 6:30 बजे लखनऊ पहुंचती है.
वंदे भारत तकनीक से सुसज्जित कोच
इस स्पेशल ट्रेन में कुल 8 कोच लगाए गए हैं, जो वंदे भारत तकनीक से सुसज्जित हैं. यह पहली बार है जब छपरा रूट पर वंदे भारत तकनीक वाली कोई ट्रेन दौड़ रही है. इसके जरिए यात्रियों को एसी, बेहतर सीटिंग अरेंजमेंट, हाई-स्पीड सफर और आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा.
छपरा और पूर्वांचल को मिली नई सौगात
इस ट्रेन सेवा से न सिर्फ छपरा बल्कि पूर्वांचल के कई जिलों को भी लाभ होगा. खासकर उन यात्रियों के लिए यह सुविधा फायदेमंद है जो गर्मियों की छुट्टियों में लखनऊ, वाराणसी, बलिया जैसे शहरों में यात्रा की योजना बना रहे हैं. स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने रेलवे के इस फैसले का स्वागत किया है. यात्रियों की अच्छी प्रतिक्रिया मिलने पर भविष्य में इसे नियमित सेवा के रूप में चलाने की संभावना भी जताई जा रही है. इससे क्षेत्रीय विकास और आवागमन में बड़ी सहूलियत मिलने की उम्मीद है.
Also Read: बिहार में शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला: अब हेडमास्टर नहीं संभालेंगे ये जिम्मेदारी, 13 मई से पायलट प्रोजेक्ट लागू