गड़खा. गड़खा प्रखंड क्षेत्र की कुदर बाधा पंचायत के कुदर बाधा और सलहा गांव में मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई द्वारा कैंप लगाने के साथ-साथ कई पशुपालकों के घर मोबाइल पशु वाहन के साथ पहुंच पशुओं का इलाज किया और दवाइयां देने के साथ-साथ पशु से संबंधित जानकारी दी. पशु चिकित्सक डॉ पुष्पराज सिंह ने बताया कि प्रत्येक दिन गड़खा प्रखंड के दो गांव में कैंप लगाकर पशु के इलाज सहित पशुपालक को पशु से संबंधित समस्या का निदान किया जाता है. साथ ही पशु को दवा दी जाती है. कैंप के दौरान किसी का टॉल फ्री नंबर 1962 पर फोन आता है, तो मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई वहां पहुंच पशु का समुचित इलाज कर पुनः कैंप में आ जाती है. बताते चलें कि सरकार द्वारा चलायी गयी मोबाइल चिकित्सा इकाई से लोगों को काफी सहूलियत हो रही है. प्रत्येक वाहन पर एक पशु चिकित्सक, एक सहायक और एक चालक सह परिचारी रहते हैं. पशु चिकित्सक द्वारा बीमार पशु की सघन जांच कर रोग या समस्या की पहचान की जाती है. इस वाहन में 55 प्रकार की दवाएं उपलब्ध रहती हैं. जरूरत पड़ने पर पशुओं की मुफ्त लघु सर्जरी की सुविधा वाहन पर ही उपलब्ध रहती है. लगातार हो रही बारिश में भी सोमवार को पशु चिकित्सक द्वारा पशु का इलाज किया गया. इस टीम में पशु चिकित्सक डॉ पुष्पराज सिंह, सहायक मनी कुमार गुप्ता, चालक-सह-परिचारी विकास राय आदि शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें