नगरा. प्रखंड क्षेत्र के मानपुर और टोला परवेज खान वार्ड-12 सहित अन्य इलाकों के ग्रामीणों ने मुख्य सड़क की जर्जर हालत को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना था कि इस मार्ग से होकर उर्दू प्राथमिक विद्यालय मानपुर, आंगनबाड़ी केंद्र, मस्जिद और मदरसा तक लोगों का आना-जाना होता है, लेकिन सड़क की खराब हालत से आये दिन हादसे होते रहते हैँ. ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क करीब दस वर्ष पहले बनी थी, लेकिन कभी मरम्मत या पुनर्निर्माण का काम नहीं हुआ. बारिश के दिनों में सड़क कीचड़ से पट जाती है और बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी को कठिनाई झेलनी पड़ती है. कई हिस्सों में तो सड़क का निर्माण आज तक नहीं किया गया, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों ने प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. ग्रामीणों का आरोप है कि नेताओं ने चुनाव के समय सड़क निर्माण का वादा किया, लेकिन वादे आज तक अधूरे हैं. विरोध-प्रदर्शन में नफीस खान, डॉ कफिल खान, मुंतजिर खान, शाहिद हुसैन, बाबर खान, रिजवान खान, हसमत खान, आशिफ खान, जफर खान, बाघा खान, अजमुल हक, बाबुद्दीन खान, इरफान खान, लालू खान, लड्डन खान, भोला खान, शकील खान, तैय्यब खान, सुहैल खान और एजाजुल खान सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे.
संबंधित खबर
और खबरें