Saran News : जीवन के लिए योग कीजिये, लोकतंत्र के लिए वोट दीजिये : डीएम

Saran News : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जीवन के लिए योग कीजिए, लोकतंत्र के लिए वोट दीजिये थीम पर जिलेभर में योगाभ्यास और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By ALOK KUMAR | June 21, 2025 4:33 PM
an image

छपरा. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जीवन के लिए योग कीजिए, लोकतंत्र के लिए वोट दीजिये थीम पर जिलेभर में योगाभ्यास और मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्य जिला स्तरीय कार्यक्रम खेल भवन में संपन्न हुआ, जहां वरिष्ठ अधिकारियों, योग प्रेमियों और स्कूली बच्चों ने सहभागिता की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि योग का जीवन में विशेष महत्त्व है. यह न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि सामाजिक जागरूकता का माध्यम भी बन सकता है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाये जा रहे स्वस्थ नागरिक, सजग मतदाता अभियान के तहत इस दिन को मतदाता जागरूकता से भी जोड़ा गया है. डीएम अमन समीर ने कहा कि जैसे स्वस्थ जीवन के लिए योग आवश्यक है, वैसे ही स्वस्थ लोकतंत्र के लिए प्रत्येक नागरिक का मतदान करना अनिवार्य है. उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा आम चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की अपील की. उन्होंने जानकारी दी कि जिले में मतदाता सूची के शुद्धीकरण का कार्य लगातार चल रहा है. अब तक लिंगानुपात को 911 से बढ़ाकर 933 किया गया है, जिसे जनगणना औसत 954 तक पहुंचाने का लक्ष्य है. युवा मतदाताओं की भागीदारी अभी अपेक्षित स्तर से पीछे है, जिसे आगामी चुनाव से पहले दुरुस्त किया जायेगा. डीएम ने बताया कि आगामी एक वर्ष में 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले संभावित मतदाताओं को भी मतदाता सूची में नामांकित करने का अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने आमजन से अपील की कि संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं और युवा एवं महिलाओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित करें. इस अवसर पर योग प्रशिक्षक प्रवीण सागर ने विभिन्न योगासनों का अभ्यास कराया और उनके लाभ बताये. कार्यक्रम में डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल, एसडीएम नीतेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल, डीपीआरओ रतन परवेज, डीपीओ आईसीडीएस कुमारी अनुपमा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version