Saran News : इस बार वोट अपने बच्चों की शिक्षा और रोजगार के लिए देना है : प्रशांत किशोर

Saran News : जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार में सम्पूर्ण क्रांति और व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से शुरू की गयी बिहार बदलाव यात्रा के तहत सारण जिले के एकमा विधानसभा में दो जनसभाओं को संबोधित किया.

By ALOK KUMAR | May 22, 2025 9:00 PM
feature

छपरा. जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार में सम्पूर्ण क्रांति और व्यवस्था परिवर्तन के उद्देश्य से शुरू की गयी बिहार बदलाव यात्रा के तहत सारण जिले के एकमा विधानसभा में दो जनसभाओं को संबोधित किया. उनकी पहली जनसभा लहलादपुर प्रखंड के जनता बाजार खेल मैदान में तथा दूसरी जनसभा करनपुरा, अमदाधी के लच्छू बरम बाबा मैदान में आयोजित की गयी. जनसभा को संबोधित करने से पहले प्रशांत किशोर ने गोपालेश्वर नाथ धाम जाकर पूजा-अर्चना की. जहां एकमा की जनता ने प्रशांत किशोर को लड्डू से तौला. जनसभा स्थल पर पहुंचने के दौरान प्रशांत किशोर का जिले के रामपुर बिंदलाल चौक, कटेया चौक, बनपुरा बाजार, ताजपुर बिहारी मोड़, मिर्जापुर, बसही बाजार, जनता बाजार, केसरी बाज़ार, परसा बाजार, एकमा बाजार, रसूलपुर बाजार, पकवा इनार चौक आदि स्थानों पर बड़ी संख्या में लोगों ने स्वागत किया. जनसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में अधिकारी और नेता राशन कार्ड बनाने से लेकर जमीन की रसीद कटाने तक के लिए रिश्वत ले रहे हैं, जिससे आम लोग परेशान हैं. उन्होंने एकमा की जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें. अगली बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version