saran news : वोटरलिस्ट का प्रारूप प्रकाशित, दावा-आपत्ति शुरू

saran news : विशेष गहन पुनरीक्षण : प्रारूप निर्वाचक सूची में 28,60,885 वोटरों के नाम, कुल 91.28 प्रतिशतमान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों को सौंपी गयी हार्ड और सॉफ्ट कॉपी

By SHAILESH KUMAR | August 1, 2025 8:40 PM
an image

छपरा. निर्वाचक सूची के गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत शुक्रवार को प्रारूप निर्वाचक सूची का प्रकाशन किया गया. इस क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में राजनीतिक दलों के साथ बैठक की गयी.

राजनीतिक दलों को सौंपा गया प्रारूप

बैठक में सभी सभी मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय और राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों को निर्वाचक सूची की एक हार्ड कॉपी और एक सॉफ्ट कॉपी दो प्रतियां उपलब्ध करायी गयीं. साथ ही निर्वाचक सूची में शामिल नहीं हुए नामों की सूची भी विधानसभा वार हस्तगत की गयीं. डीएम ने अनुरोध किया कि अपने स्तर पर विधानसभा वार और एक-एक मतदान केंद्र के स्तर पर निर्वाचक सूची का गहन अवलोकन करना सुनिश्चित करें, ताकि कोई भी योग्य मतदाता छूटे नहीं. इस कार्य में अपने बीएलए को सक्रिय रूप से मदद करने के लिए प्रेरित करें. बैठक में बसपा के मनोज राम, भाजपा के रंजीत कुमार सिंह व उमेश तिवारी, सीपीआइएम के बटेश्वर महतो, कांग्रेस के बच्चू प्रसाद बिरु, जदयू के मो फिरोज, लोजपा के इं कौशल सिंह, रालोसपा के डॉ अशोक कुशवाहा, सीपीआइ एमएल के सभा राय, कुणाल कौशिक व दीपंकर कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे.

एक सितंबर तक दावा-आपत्ति का मौका

बीएलए दे सकते हैं प्रतिदिन 10 फॉर्म

राजनीतिक दलों की अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोग ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बीएलए को आवेदन दाखिल करने की अनुमति दी है. परंतु शर्त है कि कोई भी बीएलए प्रारूप प्रकाशन के बाद प्रतिदिन 10 से अधिक फॉर्म जमा नहीं करेंगे. बीएलए आवेदन पत्रों की एक सूची इस वचनबद्धता के साथ प्रस्तुत करेंगे कि उनके द्वारा व्यक्तिगत रूप से आवेदन पत्रों की विवरणी का सत्यापन किया गया है और वह संतुष्ट हैं कि वे सही हैं.

दावा-आपत्ति अवधि के दौरान की जाने वाली कार्रवाई

ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों विकल्प

ऑफलाइन के लिए मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारी (बीएलओ) से अथवा प्रखंड कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है. जबकि ऑनलाइन के लिए https:voters.eci.gov.in/ पर या ECINet मोबाइल एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन दाखिल किया जा सकता है.

विशेष कैंप का किया जायेगा आयोजन

पारदर्शिता का रखा जायेगा खास ख्याल

दावा-आपत्ति की अवधि के दौरान प्राप्त होने वाले आवेदनों और पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने का मैकेनिज्म बनाया गया है. दावों और आपत्तियों की सूची का प्रदर्शन अलग-अलग प्रपत्र में प्रदर्शित किया जायेगा. सूची संचयी के बजाय वृद्धिशील होगी. इस उद्देश्य के लिए इआरओ नियमित अंतराल पर सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलायेंगे और उन्हें दावों और आपत्तियों की सूची सौंपेंगे तथा पावती प्राप्त करेंगे. प्राप्त सभी दावों और आपत्तियों की सूची सीइओ की वेबसाइट पर भी डाली जायेगी, ताकि नागरिक भी सूची देख सकें और यदि कोई आपत्ति हो तो संबंधित इआरओ के पास दर्ज करा सकें. इसीआइ नेट के माध्यम से सभी दावों और आपत्तियों की सूची को आप डाउनलोड भी कर सकेंगे.

अपील का प्रावधान

प्रमुख गतिविधियां

– निर्वाचक सूची का प्रारूप प्रकाशन : एक अगस्त

– डेटाबेस का अद्यतन और पूरक सूची का मुद्रण : 27 सितंबर तक- अंतिम निर्वाचक सूची की गुणवत्ता की जांच व प्रकाशन के लिए आयोग की अनुमति प्राप्त करना : 27 सितंबर तक- निर्वाचक सूची का अंतिम प्रकाशन : 30 सितंबर तक

आंकड़ों में जानें स्थिति

कुल निर्वाचक : 3134108डिजिटाइज्ड किये गये फॉर्म : 2862369

संभवतः स्थायी रूप से स्थानांतरित : 111406

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version