Saran News : शहर के वार्ड एक में 40 दिनों से पानी की सप्लाइ बंद

नगर निगम के जनप्रतिनिधि और अधिकारी आम जनता के प्रति कितने संवेदनशील है इसका अंदाजा वार्ड नंबर एक में 40 दिनों से बंद पेयजल आपूर्ति व्यवस्था से लगाया जा सकता है. इस प्रचंड गर्मी में नगर निगम हजारों लोगों को बिना पानी के ही मार रहा है.

By SHAH ABID HUSSAIN | June 11, 2025 9:52 PM
an image

छपरा. नगर निगम के जनप्रतिनिधि और अधिकारी आम जनता के प्रति कितने संवेदनशील है इसका अंदाजा वार्ड नंबर एक में 40 दिनों से बंद पेयजल आपूर्ति व्यवस्था से लगाया जा सकता है. इस प्रचंड गर्मी में नगर निगम हजारों लोगों को बिना पानी के ही मार रहा है. मुहल्ले में जाने के बाद लोग बोलते हैं कि जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की आंखों का पानी ही मर चुका है, जो पूछने तक अभी तक नहीं आये. भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे नगर निगम की कार्यशैली का खुलासा मंगलवार को हो गया जब एक लिपिक को विजिलेंस ने घूस लेते दबोच लिया. ऐसे में जहां घूस पर ही सब काम होता है उससे लोगों ने उम्मीदें छोड़ दी हैं. यहां आश्वासन के नाम पर किसी कर्मी या टीम को भेज कर खानापूर्ति कर दे रहे हैं, लेकिन आज तक पेयजल आपूर्ति बहाल नहीं हो पायी है.

7000 लोग प्रभावित:

टैंकर जाता है, तो उत्पन्न हो जाती है मारामारी की स्थिति

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version