Saran News : बेटे का मुंडन कराने मायके आयी महिला की वाहन से कुचलकर मौत

Saran News : छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पर गुरुवार की देर रात एकमा बस स्टैंड के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी.

By ALOK KUMAR | June 6, 2025 10:44 PM
an image

एकमा. छपरा-सीवान मुख्य मार्ग एनएच 531 पर गुरुवार की देर रात एकमा बस स्टैंड के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गयी. हादसा उस वक्त हुआ जब महिला पटना से मुंडन कार्यक्रम में शामिल होने मायके आ रही थी. जहां बस स्टैंड के पास ऑटो से उतरने के बाद किराया देने के दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक अज्ञात पिकअप वैन ने महिला को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

बेटे का मुंडन कराने मायके आयी थी महिला

स्थानीय लोगों ने बताया कि जब महिला ऑटो से उतरकर किराया दे रही थी. उस समय उक्त स्थल पर उनके ससुर तथा दो बच्चे भी वहीं मौजूद थे. पुलिस को ससुर उदय नारायण ने बताया कि मेरी बहु श्वेता रानी का मायके एकमा के भरहोपुर गांव में है. वह गांव के योगेन्द्र सिंह कि पुत्री थी. उन्होंने बताया कि हमलोग सीवान जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव के रहने वाले हैं. नौ साल पहले मेरी बेटी की शादी हुई थी. गुरुवार को हमलोग अपनी बहू व उसकी आठ साल की बेटी सानवी कुमारी एवं ढाई साल में देवान के साथ भरहोपुर जाने के लिए एक साथ आए हुए थे. यहां शुक्रवार को मेरे पोते देवान का मुंडन था. जिसके लिए हम लोग पटना से पहले ट्रेन से छपरा है और वहां से ऑटो पड़कर एकमा बस स्टैंड आये थे. ऑटो से उतरते ही मेरी बहू किसी वाहन की चपेट में आ गयी. जिसके बाद वाहन चालक फरार हो गया. मृतका के पति अभी सउदी अरब में रखकर प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं.

बाल-बाल बचा छोटा बेटा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version