Home बिहार सारण Saran News : शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, मंदिर में विवाह के बाद घर से निकाला

Saran News : शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, मंदिर में विवाह के बाद घर से निकाला

0
Saran News : शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, मंदिर में विवाह के बाद घर से निकाला

मांझी. उत्तर प्रदेश की एक युवती ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, मंदिर में विवाह करने और फिर घर से निकाल देने का आरोप मुबारकपुर निवासी एक युवक पर लगाया है. इस संबंध में पीड़िता ने मांझी थाना में आवेदन देकर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में युवती ने बताया है कि एक वर्ष पूर्व वह अपने मामा की शादी में शामिल होने मुबारकपुर गयी थी. वहीं उसकी पहचान गांव के एक युवक से हुई और धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गयी. समय के साथ दोनों में प्रेम संबंध स्थापित हो गया.

आरोप है कि बीते गुरुवार को युवक ने युवती को मांझी के जयप्रभा सेतु पर बुलाया. जब वह मिलने पहुंची, तो युवक उसे बाइक पर बैठाकर रसूलपुर थाना क्षेत्र स्थित एक रुद्रा होटल में ले गया. वहां एक कमरे में उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया. इसके बाद युवक उसे प्रसिद्ध महेंद्रनाथ मंदिर ले गया, जहां उसने युवती को सिंदूर और मंगलसूत्र पहनाकर विवाह कर लिया. रात में वह उसे अपने घर मुबारकपुर भी ले गया, लेकिन अगले ही दिन मारपीट कर घर से भगा दिया. मामले की जानकारी मिलते ही मांझी थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इसके अलावा रसूलपुर स्थित उसी होटल में युवती को ले जाकर शारीरिक शोषण की यह दूसरी प्राथमिकी है, जो मांझी थाने में दर्ज की गयी है. इससे पूर्व तीन मई को पहली प्राथमिकी दर्ज हुई थी, जिसमें एक छात्रा ने आरोप लगाया था कि वह मार्कशीट निकालने नंदलाल कॉलेज गयी थी, जहां से उसे बहला-फुसलाकर उक्त होटल ले जाया गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये गये. इस मामले में भी पीड़िता ने होटल संचालक पर कार्रवाई की मांग की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version