
तरैया. बिहार में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के विरोध में इंडिया महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने तरैया बाजार में सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व तरैया प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू ने किया. राजद पार्टी का नेतृत्व युवा राजद नेता मिथिलेश राय व पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने किया. महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने तरैया – मढ़ौरा एसएच 73 मुख्य मार्ग को एसबीआई बैंक के समीप जाम कर विरोध प्रदर्शन करने लगे. वहीं उसके बाद कार्यकर्ताओं ने तरैया पोस्ट ऑफिस चौक पर सड़क पर बैठकर यातायात को अवरुद्ध किया. बंद के कारण यातायात पूरी तरह से प्रभावित रहा. कांग्रेस नेता व प्रमुख प्रतिनिधि धनवीर कुमार सिंह विक्कू ने चुनाव आयोग के द्वारा मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में 11 दस्तावेजों की मांग रखा गया है. वह दस्तावेज गरीबों के पास नहीं है. जिससे लाखों-लाख मतदाताओं का मतदाता सूची से नाम कट सकता है. युवा राजद नेता मिथिलेश राय ने चुनाव आयोग, केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर भड़ास निकालते हुए कहा कि चुनाव आयोग केंद्र व राज्य सरकार की कठपुतली हो गया है. पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने चुनाव आयोग से मांग किया कि वोटर लिस्ट पुनरीक्षण के कार्य को तत्काल रोक लगाते हुए इस कार्य को विधानसभा चुनाव के बाद कराने की मांग किया है. बंद समर्थकों में सिपाही लाल महतो,वकील राय,बीर बहादुर राय,अखिलेश यादव, संजय यादव,रविन्द्र राय,विजय यादव,मुन्ना यादव, भिखारी राय,मनोज राय,साहेब साह, बहारन मांझी समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है