गड़खा . गड़खा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में दो लोगों के बीच बटवारे को लेकर लाठी-डंडे से हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक मुबारकपुर गांव निवासी तारकेश्वर राय का 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार है, जो खेती-बाड़ी के साथ मजदूरी करता था़ वह अपने माता पिता का इकलौता वारिस था़ उसके पिता पहले ही लकवा के ग्रसित थे़ अब परिवार पर नयी मुसीबत आ गयी़ बताया जाता है कि दीपक कुमार का पाटीदार से भूमि और अन्य सामान के बटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. इसी को लेकर बीती रात्रि पंचायती हो रही थी, जिसमें उसके संबधी भी सामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें