saran news. बंटवारे को लेकर हुई मारपीट में युवक को कुएं में धकेला, मौत

गड़खा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव की घटना, पत्नी ने छह से अधिक लोगों पर करायी प्राथमिकी

By Shashi Kant Kumar | June 8, 2025 9:23 PM
feature

गड़खा . गड़खा थाना क्षेत्र के मुबारकपुर गांव में दो लोगों के बीच बटवारे को लेकर लाठी-डंडे से हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक मुबारकपुर गांव निवासी तारकेश्वर राय का 25 वर्षीय पुत्र दीपक कुमार है, जो खेती-बाड़ी के साथ मजदूरी करता था़ वह अपने माता पिता का इकलौता वारिस था़ उसके पिता पहले ही लकवा के ग्रसित थे़ अब परिवार पर नयी मुसीबत आ गयी़ बताया जाता है कि दीपक कुमार का पाटीदार से भूमि और अन्य सामान के बटवारे को लेकर विवाद चल रहा था. इसी को लेकर बीती रात्रि पंचायती हो रही थी, जिसमें उसके संबधी भी सामिल थे.

पंचायती के दौरान बिगड़ा मामला

पंचायती के दौरान मामला बिगर गया और दोनों पक्ष के बीच कहा सुनी होते-होते मारपीट होने लगी, जिसमें दीपक बुरी तरह घायल हो गया. इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version