मशरक में ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत, सड़क जाम

saran news : मशरक थाने के महादेवा ब्रह्म स्थान के पास रामजानकी पथ पर हुआ हादसा

By SHAILESH KUMAR | May 9, 2025 10:26 PM
feature

मशरक. थाना क्षेत्र के महादेवा ब्रह्म स्थान के नजदीक मुख्य मार्ग एनएच 227 ए रामजानकी पथ पर शुक्रवार को सुबह एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया. जिस कारण बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को डायल 112 की पुलिस टीम द्वारा इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गंभीर हालत में छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. मृत युवक की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत हकारपुर गांव निवासी रामलखन राय के 20 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार यादव के रूप में हुई है. जबकि, घायलों में गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गम्हारी गांव निवासी 55 वर्षीय हरिकिशोर राय एवं उनकी पुत्री 18 वर्षीय आरती कुमारी शामिल है. उधर घटना को लेकर आक्रोशित लोगों द्वारा मशरक में महाराणा प्रताप चौक के पास हंगामा करते हुए सड़क जाम कर दिया. इससे मुख्य मार्ग एसएच 90 और एसएच 73 पर करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा. जाम के कारण देखते ही देखते चौक के तीनों तरफ गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गयीं. मौके पर पहुंची पुलिस बल ने काफी मशक्कत के बाद आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर यातायात बहाल कराया. इससे पूर्व शव को लेकर मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे. रोते-बिलखते परिजनों के साथ ग्रामीणों ने पुलिस को शव सौंपने से इंकार किया गया. इसको लेकर अस्पताल परिसर में पुलिस और परिजनों के बीच काफी बकझक हुई. हालांकि पुलिस ने परिजनों को समझाने-बुझाने के बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने बताया की रोहित अपने फूफा हरिकिशोर राय को उनके घर पहुंचाने बाइक से गम्हारी (बैकुंठपुर) जा रहा था. इसी बीच महादेवा ब्रह्म स्थान के पास हादसा हो गया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version