Saran News : रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ़-चढ़कर लिया भाग

Saran News : सामाजिक संस्था फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा सदर अस्पताल स्थित रक्त केंद्र में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.

By ALOK KUMAR | June 14, 2025 9:26 PM
an image

छपरा. सामाजिक संस्था फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा सदर अस्पताल स्थित रक्त केंद्र में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बावजूद युवाओं सहित कई रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में अपना बहुमूल्य योगदान दिया. शिविर का उद्घाटन ब्लड सेंटर प्रभारी डॉ किरण ओझा द्वारा किया गया. जिन्होंने रक्तदान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और युवाओं की इस भागीदारी की सराहना की. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष व राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता मंटू कुमार यादव ने बताया कि रक्तदान के लिए हम सबको संकल्पित होना पड़ेगा. रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से रचना पर्वत, संतोष कुमार, अरुण दुबे, मंटू कुमार यादव, जीवेश सिंह, राखी चक्रवर्ती, अर्पिता राज, ममता कुमारी व निर्भय सम्राट ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. इस अवसर पर संस्था के जिला संयोजक सारण मकेसर पंडित, जिला संयोजक सीवान मयंक सिंह, कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार, इंटर्न आदित्या ने सक्रिय भूमिका निभायी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सारण न्यूज़ (Saran News) , सारण हिंदी समाचार (Saran News in Hindi), ताज़ा सारण समाचार (Latest Saran Samachar), सारण पॉलिटिक्स न्यूज़ (Saran Politics News), सारण एजुकेशन न्यूज़ (Saran Education News), सारण मौसम न्यूज़ (Saran Weather News) और सारण क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version