छपरा. सामाजिक संस्था फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा सदर अस्पताल स्थित रक्त केंद्र में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बावजूद युवाओं सहित कई रक्तदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और मानव सेवा के इस पुनीत कार्य में अपना बहुमूल्य योगदान दिया. शिविर का उद्घाटन ब्लड सेंटर प्रभारी डॉ किरण ओझा द्वारा किया गया. जिन्होंने रक्तदान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और युवाओं की इस भागीदारी की सराहना की. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष व राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता मंटू कुमार यादव ने बताया कि रक्तदान के लिए हम सबको संकल्पित होना पड़ेगा. रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से रचना पर्वत, संतोष कुमार, अरुण दुबे, मंटू कुमार यादव, जीवेश सिंह, राखी चक्रवर्ती, अर्पिता राज, ममता कुमारी व निर्भय सम्राट ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. इस अवसर पर संस्था के जिला संयोजक सारण मकेसर पंडित, जिला संयोजक सीवान मयंक सिंह, कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार, इंटर्न आदित्या ने सक्रिय भूमिका निभायी.
संबंधित खबर
और खबरें