सोनपुर. सोनपुर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत एनएच-19 पर स्थित मानपुर वार्ड नंबर-11 के अंडरपास को जलजमाव से मुक्त कराने के लिए रविवार को स्थानीय युवाओं ने एक मिसाल पेश की. पंकज कुमार के नेतृत्व में युवाओं की एक टोली ने श्रमदान करते हुए अंडरपास में बालू से भरे बोरे बिछाकर उसे पैदल चलने योग्य बना दिया. इस प्रयास से भीतरी सड़क के किनारे का हिस्सा जलजमाव से मुक्त हो सका, जिससे स्थानीय लोगों और स्कूली बच्चों को आवागमन में बड़ी राहत मिली. गौरतलब है कि यह मार्ग वार्ड नंबर-11 के लिए एकमात्र संपर्क रास्ता है. बारिश के दौरान अंडरपास में जलजमाव हो जाने से यहां से स्कूली वाहन, बाइक और चारपहिया वाहनों को बैजलपुर एवं दामोदरपुर होकर करीब छह किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है. स्थानीय लोगों के अनुसार, प्रतिदिन सुबह इस अंडरपास से एक दर्जन से अधिक स्कूली गाड़ियां गुजरती हैं. क्षेत्रवासियों ने एक वर्ष से इस समस्या के समाधान के लिए कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन कोई ठोस पहल नहीं की गयी. जब उम्मीद टूटने लगी, तो मानपुर गांव के जागरूक युवकों ने स्वयं आगे आकर पहल की. श्रमदान करने वालों में पंकज कुमार, संतोष कुमार राम, प्रेम कुमार, मनीष कुमार, रतनदीप कुमार, कपिल कुमार, साहिल कुमार, उत्सव कुमार, मिंटू कुमार, राकेश कुमार, गुड्डू कुमार, रामलाल शर्मा, आदित्य कुमार और छोटू कुमार शामिल रहे. गौर करने वाली बात यह रही कि रविवार को लगातार बारिश होती रही, इसके बावजूद युवाओं ने बिना रुके श्रमदान किया. पंकज कुमार ने बताया कि जलजमाव की समस्या का तत्काल समाधान करने के लिए बोरे बिछाकर रास्ता पैदल चलने योग्य बनाया गया है. इससे छोटे-छोटे स्कूली बच्चे, बुजुर्ग, बीमार और अन्य राहगीरों को काफी राहत मिलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें