पटना. प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के लिए सोमवार को काउंसेलिंग शेड्यूल जारी होने की संभावना है. पटना हाइकोर्ट के आदेश के बाद शिक्षा विभाग ने इस संबंध में तैयारियां शुरू कर दी हैं.
विभाग औपचारिक तौर पर हाइकोर्ट के फैसले की कॉपी का इंतजार कर रहा है. हालांकि, सरकार के वकीलों ने आदेश के संबंध में विभाग को जरूरी जानकारी दे दी है.
सूत्रों के मुताबिक शेड्यूल जारी करने से पहले शिक्षा विभाग काउंसेलिंग के स्वरूप पर भी मंथन कर रहा है.
खासतौर पर कोरोना के दौर में काउंसेलिंग प्रक्रिया सावधानीपूर्वक कराने की जवाबदेही विभाग की है. इसके मद्देनजर कैंप लगाने या ऑनलाइन कराने पर भी मंथन किया जा रहा है.
नियुक्ति पत्र बांटने पर भी मंथन
विभाग इस बात पर भी मंथन कर रहा है कि अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का मूल्यांकन करने के बाद नियुक्ति पत्र बांटे जाये अथवा काउंसेलिंग के दौरान.
दरअसल, विभाग का अनुभव रहा है कि काउंसेलिंग के बाद अभ्यर्थियों के दस्तावेज जांचने की प्रक्रिया से कई फर्जी दस्तावेज रखने वाले अभ्यर्थी भी नौकरी पा जाते हैं.
बाद में उन्हें निकालना खासतौर पर व्यावहारिक तौर पर काफी कठिन हो जाता है. एडवोकेट प्रिंस कुमार मिश्रा के मुताबिक हाइकोर्ट ने राज्य सरकार को आदेश दिया है कि वह जल्द चयन प्रक्रिया पूरी कर नियुक्त पत्र तत्काल जारी करे.
इसलिए विभाग देरी करने नहीं जा रहा है. उल्लेखनीय है कि प्राथमिक नियोजन की काउंसेलिंग से पहले मेरिट सूची भी जारी करनी है. शिक्षा विभाग के प्रवक्ता अमित कुमार ने बताया कि विभाग हाइकोर्ट का आदेश का अध्ययन करके आगे की कार्रवाई करेगा.
Posted by Ashish Jha
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट