पटना . विश्वविद्यालयों में पुस्तकालय अध्यक्ष की बहाली के लिए एक नया आयोग बनाया जायेगा. आयोग के माध्यम से नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी की जायेगी.
शुक्रवार को विधान परिषद में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालयों एवं उनके अंतर्गत अंगीभूत महाविद्यालयों में सहायक पुस्तकालय अध्यक्ष और पुस्तकालय सहायक के पद तृतीय श्रेणी के गैर शैक्षणिक पद हैं.
इन्हें सातवें वेतन आयोग का लाभ दिया गया है. सरकार द्वारा विश्वविद्यालयों के वर्ग तीन के कर्मियों को आयोग के माध्यम से नियुक्ति किये जाने का प्रावधान किया गया है.
इस संबंधित अधिनियम के संगत प्रावधानों में संशोधन की कार्रवाई जा रही है. राज्य के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में पुस्तकालय अध्यक्ष के पद पर यूजीसी द्वारा निर्धारित योग्यता के अनुसार प्रक्रिया अपना कर नियुक्ति की कार्रवाई की जायेगी.
सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि मुजफ्फरपुर स्थित बीआर अांबेडकर बिहार विवि में कुल 42 महाविद्यालय हैं.
Posted by Ashish Jha
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
BPSC TRE: बिहार में डोमिसाइल का लाभ लेने के लिए निवास प्रमाण पत्र काफी नहीं, जमा करना होगा ये दस्तावेज
बिहार में अदाणी ग्रुप का सबसे बड़ा निवेश, भागलपुर के पीरपैंती में लगायेगा अल्ट्रा थर्मल प्लांट