कोचस. लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के साथ ही प्रखंड से लेकर जिला प्रशासन चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटा हुआ है. मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर प्रशासन सक्रिय भूमिका में है. स्वच्छ व भयमुक्त चुनाव कराने को लेकर पुलिस सीमावर्ती इलाकों में बने चेकपोस्टों पर वाहनों की सघन जांच, रोको-टोको अभियान, असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सीसीए, सीआरपीसी 107 व 110 की कार्रवाई सहित अन्य अभियान चला रही है. वहीं, प्रशासन की ओर से इस चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर तरह-तरह के जागरूकता अभियान लगातार चलाये जा रहे हैं. इससे महिला व पुरुष दोनों की भागीदारी बढ़ने की उम्मीद है. जिला प्रशासन इस बार प्रखंड का मत प्रतिशत बढ़ाने को लेकर अधिकारियों को टास्क भी दिया है. प्रशासन का मतदाताओं से कहना है कि पूरी सजगता और तटस्थता के साथ अपने मत का प्रयोग करके एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करें. एक जून को सातवें और अंतिम चरण में होने वाले चुनाव को लेकर नये मतदाता सूची जारी कर दी गयी है. इस सूची के अनुसार 1,30,115 मतदाता इस बार उम्मीदवारों के भाग्य पर अपनी उंगली दबायेंगे. इसमें 64925 पुरुष, 62160 महिला व आठ ट्रांसजेंडर शामिल हैं.
संबंधित खबर
और खबरें