Sasaram News : 328 नये बूथों के बीएलओ कर रहे ट्रेनिंग, अभी नहीं मिला है लॉगिन पासवर्ड

जिले में इस बार 328 नये बूथ बनाये गये हैं. इन बूथों पर बीएलओ की नियुक्ति की गयी है. कुछ पर करना बाकी है.

By PRABHANJAY KUMAR | August 2, 2025 9:16 PM
an image

सासाराम नगर. जिले में इस बार 328 नये बूथ बनाये गये हैं. इन बूथों पर बीएलओ की नियुक्ति की गयी है. कुछ पर करना बाकी है. नियुक्त किये गये बीएलओ को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. लेकिन, इनको अब तक निर्वाचन से जुड़े एप का आइडी और पासवर्ड नहीं दिया गया है. पिछले विधानसभा में 1500 मतदाताओं पर कुल 2364 बूथ बनाये गये थे. लेकिन, इस बार मतदाताओं के सहूलियत और मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूरे जिले में कुल 2692 बूथ बनाये गये. ऐसे में नये बूथों की जिम्मेदारी बीएलओ को दी जा रही है. उन्हें निर्वाचन के कार्य में कोई परेशानी न हो इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. इधर, एक अगस्त को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन हो गया है. जिले के 1.56 लाख मतदाताओं का नाम इस सूची से बाहर हो गया है. उपनिर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि नये बूथों के लिए बीएलओ की नियुक्ति कर दी गयी है. उनका प्रशिक्षण चल रहा है. जल्द ही एप का आइडी पासवर्ड उन्हें दे दिया जायेगा. छूटे हुए मतदाताओं के गणना पत्र भराने में राजनीतिक दलों से भी सहयोग मांगा गया है. साथ ही पूरे जिले में कैंप लगाकर दावा आपत्ति प्राप्त किया जा रहा है. चेनारी में 61 नये बीएलओ को मिली जिम्मेदारी- जिले में बने नये बूथों में चेनारी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 61 बूथ हैं. इसलिए इस विधानसभा के लिए सबसे अधिक बीएलओ की नियुक्ति की गयी है. मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के दौरान चेनारी विधानसभा क्षेत्र में 61, सासाराम में 45, करगहर में 46, दिनारा में 39, नोखा में 48, डेहरी में 30 और काराकाट विधानसभा क्षेत्र में 59 नये मतदान केंद्र बनाने गये हैं. इसका अनुमोदन भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त किया गया है. निगम में हेल्प डेस्क का नगर आयुक्त ने किया उद्घाटन- इसी को लेकर शनिवार को निगम कार्यालय में नगर आयुक्त विकास कुमार ने विशेष गहन पुनरीक्षण दावा आपत्ति हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया. ताकि, मतदाताओं को परेशानी न हो. जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि निर्वाचकों की सुविधा के लिए मिशन मोड में दावा आपत्ति प्राप्त करने व उनका निष्पादन करने के लिए प्रत्येक प्रखंड मुख्यालय व नगर निकाय कार्यालयों में विशेष कैंप का आयोजन किया जा रहा है. इस कैंप पर निर्वाचक नाम जोड़ने के लिए फार्म-6 में व स्थानांतरण के लिए फॉर्म-8 में अपना दावा जमा कर सकते है. कोई व्यक्ति किसी निर्वाचक की प्रविष्टि पर आपत्ति दर्ज कराना चाहता है, तो वह फॉर्म-7 के माध्यम से दे सकता है. वहीं, जिनका नाम प्रारूप निर्वाचक सूची में सम्मिलित नहीं हुआ, ऐसे निर्वाचक प्रपत्र-06 के माध्यम से अपना नाम जुड़वा सकते है. ऐसे निर्वाचक जिनके द्वारा गणना प्रपत्र के साथ दस्तावेज नहीं दिया गया है, वह अपना दस्तावेज भी दे सकते हैं. विशेष कैंप का संचालन प्रत्येक दिन कार्यालय अवधि में कार्यशील रहेंगे. इन कैंपों में प्रतिनियुक्त कर्मी निर्वाचकों को उनका नाम खोजने, बीएलओ को पहचानने व ऑनलाइन आवेदन जमा करने में आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे. यह कैंप एक सितंबर तक कार्यशील रहेंगे. इस कैंप में किसी भी प्रखंड, नगर निकाय के लोग किसी भी विधानसभा के लिए नाम जोड़ने, हटाने व संशोधन के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version