शाबाश. जिले के खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो में दिखाया दमखम
फोटो-18a-खिलाड़ियों के साथ अभिभावक, ऑफिशियल्स व अन्य.
खेल भवन न्यू स्टेडियम फजलगंज में रविवार को रोहतास जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में जिलास्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन हुआ. सब-जूनियर, जूनियर, कैडेट और सीनियर बालक-बालिका वर्ग में हुए मुकाबले में खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया. प्रतियोगिता का उद्घाटन उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा विनय प्रताप ने किया. उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए खेल को खेल भावना से खेलने की बात की. प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों से कुल 58 खिलाड़ियों ने भाग लिया. खिलाड़ियों ने अपने जबर्दस्त मूव्स से दर्शकों का दिल जीत लिया. खास बात यह रही कि बालिका वर्ग में बेटियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए कई गोल्ड अपने नाम किये. वहीं प्रतियोगिता के लंच समय में योगा के इंटरनेशनल प्लयेर नवल किशोर सहित उनकी टीम ने शानदार योग प्ले किया, जिसे लोगों ने खूब सराहा. आयोजन को सफल बनाने में संघ के अध्यक्ष नरेंद्र यादव, सचिव धनंजय कुमार की भूमिका अहम रही. ऑफिशियल्स में सुधांशु, लोकेश, पूजा, चंचल, अमित, नीरज, सुजीत, माधव समेत कई लोग शामिल रहे. कार्यक्रम में मिशन फाउंडेशन के सचिव अश्विनी कुमार, पुलिस पब्लिक हेल्पलाइन के अध्यक्ष जावेद अख्तर, इंजीनियर मनोज पांडे, डॉ अश्विनी कुमार, सपना कुमारी, नवल किशोर, आदित्य उपाध्याय, प्रिया कुमारी, पायल कुमारी सहित कई लोग मौजूद थे.
बेटियों का जलवा, गोल्ड की बरसात
सब-जूनियर बालिका वर्ग में स्वीटी पासवान (जेम्स स्कूल) ने 18 किग्रा में गोल्ड पर कब्जा जमाया. आशी सिंह (रोहतास बॉक्सिंग अकादमी) को सिल्वर मिला. 24 किग्रा में सृष्टि कुमारी ने गोल्ड, 26 किग्रा में सानिया पटेल ने गोल्ड और तान्या दुबे ने सिल्वर जीता. 29 किग्रा में दिव्यांशी शौर्य, 32 किग्रा में आराध्य श्री, 38 किग्रा में पायल श्रीवास्तव और 50 किग्रा में अर्नब बॉस ने गोल्ड झटका. जूनियर वर्ग में सुप्रिया कुमारी (42 किग्रा) और शगुन कुमारी (44 किग्रा) ने गोल्ड मेडल हासिल किया. कैडेट वर्ग में विनीता, सृष्टि, अनुष्का कुमारी, संजना और खुशी कुमारी जैसी फाइटर्स ने गोल्ड पर कब्जा जमाया. शैलजा राज को सिल्वर से संतोष करना पड़ा.
बालकों ने भी दिखाया दमखम
बालक वर्ग के मुकाबले भी बेहद रोमांचक रहे. 25 किग्रा में अयांश ने गोल्ड, अभिनव ने सिल्वर और स्टिक सूर्य ने ब्रॉन्ज जीता. 27 किग्रा में प्रतीक श्रीवास्तव ने गोल्ड, 29 किग्रा में सत्यमूर्ति ने गोल्ड, 32 किग्रा में आदर्श ने गोल्ड और कान्हा ने सिल्वर मेडल लिया. 38 किग्रा में सौरभ प्रताप, 41 किग्रा में प्रियम राज और 50 प्लस में अक्षरक्षित ने गोल्ड अपने नाम किया. शिवांश को सिल्वर और सूरज प्रताप को ब्रॉन्ज मिला.
जूनियर व कैडेट वर्ग में कड़ी टक्कर
बॉबी राज, विशाल कुमार, सुधांशु रंजन, हर्ष राज, उत्कर्ष, अंकुश, प्रीतम, रोहित, समर, विराज, राजवीर, युवराज जैसे खिलाड़ियों ने गोल्ड अपने नाम किए. वहीं रोहित, मयंक, युवराज आनंद और प्रद्युम्न ने सिल्वर जीता. आशुतोष, मोहन मिश्रा, रोशन और वेद प्रकाश ने ब्रॉन्ज पर कब्जा जमाया. सीनियर वर्ग में रितेश कुमार ने गोल्ड जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू