अनुराग शरण/संतोषचंद्रकांत, सासराम/बिक्रमगंज.लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर स्तर पर खूब कसरत हो रही है. प्रशासनिक अधिकारी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अभियान दर अभियान चला रहे हैं. वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग ने भी वोटरों को कई तरह की अतिरिक्त सुविधा का प्रावधान किया है. इन्ही सुविधाओं में एक है 85 वर्ष से अधिक उम्र के वोटरों के लिए पोस्टल बैलेट से मतदान की व्यवस्था. इस व्यवस्था के तहत 85 प्लस के वोटरों के घर पर पोस्टल बैलेट आना है, जहां वे घर बैठे अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. लेकिन, इस सुविधा में एक शर्त है- प्रत्याशियों के नामनिर्देशन (नामांकन) प्रारंभ होने से पांच दिनों के अंदर विहित पत्र (12 डी) में निर्वाची पदाधिकारी को आवेदन देना होगा. गौरतलब है कि जिले के तीन लोकसभा क्षेत्रों सासाराम, काराकाट और बक्सर में नामांकन सात मई से शुरू हुआ था और इसके पांचवें दिन यानी 11 मई तक प्रपत्र 12डी भरना था. लेकिन, 17279 वोटरों में से मात्र 76 वोटरों ने ही प्रपत्र 12डी भरा है. यानी 17203 वोटर अपने निजी वाहनों या परिवार के सदस्यों के सहयोग से बूथ तक पहुंचेंगे या फिर मताधिकार से वंचित हो सकते हैं
संबंधित खबर
और खबरें