1200 मतदाताओं पर बनेगा एक बूथ, संख्या बढ़कर हो जायेगी 2860

Sasaram news. विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेजी से चल रही है. माना जा रहा है कि सितंबर में चुनाव की तारीखों की घोषणा हो सकती है. उसके पहले जिला प्रशासन वोटिंग के लिए इस्तेमाल होनेवाले सभी चीजों को दुरुस्त करने में लगा हुआ है.

By ANURAG SHARAN | June 23, 2025 7:06 PM
feature

मुस्तैदी. विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेजी, हर व्यवस्था हो रही दुरुस्त

इवीएम व वीवीपैट से की गयी मॉक पोल

विधानसभा चुनाव से पहले जिले के स्ट्रॉग रूम में मॉक पोल किया गया. सोमवार को स्ट्रॉग रूम रखी गयी इवीएम मशीन से राजनीतिक दलों के नेताओं ने वोट किया, जिसमें फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) ओके पाया गया. इसीआइएल से निर्मित इवीएम और वीवीपैट मशीनों की प्रथम स्तरीय जॉच का कार्य पूर्ण कर लिया गया. कंपनी के बिजीत चटर्जी के नेतृत्व में 14 अभियंताओं का दल सभी मशीनों की टेस्टिंग के लिए जिले में तीन जून से कैंप किये थे. इस कार्य के दौरान भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से एफएलसी प्रेक्षक सुरेश चन्द्रा व निर्वाचन विभाग बिहार पटना के उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कार्य की गुणवत्ता का अवलोकन किया. इन दोनों अधिकारियों ने कार्य को नियम संगत पाया. एफएलसी कार्यों की लाइव वेबकास्टिंग भी की गयी, जिसका अनुश्रवण भारत निर्वाचन आयोग, नयी दिल्ली व निर्वाचन विभाग, बिहार ने भी किया. साथ हीं जिलास्तर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, सहायक नोडल पदाधिकारी व अन्य जिला के वरीय पदाधिकारी ने लगातार अनुश्रवण किया. एफएलसी में इवीएम व वीवीपैट मशीन की साफ-सफाई, पी एफएलसीयू से जाँच, क्यूआर कोड स्कैनिंग व पिंक पेपर सील से शिलिंग आदि कार्य किये गये. वेयरहाउस में भंडारित सभी इवीएम व वीवीपैट मशीन का एफएलसी किया गया. एफएलसी के दौरान प्रत्येक मशीन में 96 वोट डाले गये. साथ ही एफएलसी के बाद एक प्रतिशत एफएलसी ओके मशीनों में 1200 वोट, दो प्रतिशत मशीनों में 1000 वोट और दो प्रतिशत मशीनों में 500 वोट डालकर रिजल्ट व वीवीपैट स्लीप से मिलान किया गया, जिसमें सभी कार्य संतोषजनक पाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version