मवेशियों की हो रही चोरी को लेकर निकाला जन आक्रोश मार्च

इन दिनों क्षेत्र में लगातार मवेशियों की चोरी हो रही है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने जन आक्रोश मार्च निकाला.

By ANURAG SHARAN | July 13, 2025 3:40 PM
feature

दिनारा. इन दिनों क्षेत्र में लगातार मवेशियों की चोरी हो रही है. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने जन आक्रोश मार्च निकाला. जन आक्रोश मार्च बेलवैंया से दिनारा प्रखंड मुख्यालय तक निकाला गया. आक्रोश मार्च में शामिल युवाओं के साथ दिनारा प्रखंड के पूर्व प्रमुख पति मनोज कुमार उजाला ने कहा कि इसमें प्रशासन की लापरवाही है. किसी व्यक्ति का कुछ रुपये चोरी या छिनतई हो जाता है, तो प्रशासन तुरंत सख्त होकर इसपर कार्रवाई तेज कर देती है. वहीं, अगर किसानों की मवेशियों की चोरी हो रही है तो इस मामले में थानेदार भी आवेदन नहीं लेते. ऐसे बहुत सारे लोग हैं, जिन के लिए मवेशियों का सहारा है. ऐसे में अगर मवेशी की चोरी हो गयी तो गरीब परिवार क्या करेगा. जबकि, किसानों द्वारा दिये गये टैक्स पर ही सभी सरकारी कर्मचारियों को वेतन मिलता है. उन्होंने एसपी और सरकार से मांग करते हुए कहा कि किसी की गाय, भैस, बकरी की चोरी होती है, तो इस पर कार्रवाई होनी चाहिए. आक्रोश मार्च में ओमकार यादव, मुन्ना ठाकुर, छोटन खां, गुड्डू यादव, मोहर साधु, जयचंद पासवान, नीतीश यादव, जेपी यादव समेत कई अन्य लोग मौजूद थे. इस संबंध में थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया पुलिस पर लगाया गया आरोप निराधार और बेबुनियाद है, जबकि पुलिस आवेदन लेकर प्राथमिकी दर्ज की है. बेलवैंया गांव में मवेशियों की चोरी की प्राथमिक दर्ज की गयी है और उसपर पुलिस छानबीन भी कर रही. नटवार क्षेत्र में दो दिन पहले मवेशियों की चोरी की प्राथमिकी नटवार थाने में दर्ज हुई है. छह जुलाई को भगीरथा गांव में मवेशी चोरी की प्राथमिकी दिनारा थाने में अज्ञात के विरुद्ध दर्ज करायी गयी है. …….मवेशियों की चोरी में तत्काल कार्रवाई करने की ग्रामीणों ने की मांग

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version