दिनारा. थाना क्षेत्र के मेदनीपुर गांव में शनिवार की रात एक विवाहिता ने फंदे से लटक कर खुदकुशी कर ली. इस मामले में मृतका की माता के बयान पर दिनारा थाने में यूडी केस दर्ज कराया गया है. मृतका की पहचान मेदनीपुर निवासी रंजय कुमार सिंह की 20 वर्षीया पत्नी खुशी देवी के रूप में की गयी. दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि मामले में सूचना प्राप्त होते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो विवाहिता का शव फंदे से लटका हुआ मिला. उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया. वहीं, मृतका की माता भोजपुर जिले के बिहिया थाना अंतर्गत ग्राम दावां निवासी स्व. अशोक तुरहा की पत्नी रंजू कुंवर के बयान पर थाने में यूडी केस दर्ज किया गया है. उक्त आवेदन में कहा गया है कि मृतका का मानसिक संतुलन पहले से ही ठीक-ठाक नहीं था.
संबंधित खबर
और खबरें