डेहरी के ईदगाह मुहल्ले में कांड कर भागते प्रेमी व उसका दोस्त गिरफ्तार
इधर बेटी की शादी की घर में चल रही थी तैयार.
ए -घटना के दौरान मृतक के घर के पास खडे मुहल्लावासी. प्रतिनिधि, डेहरी नगर.
एसपी ने बताया कि रेशमा खातून का मो इश्तेखार हसन से करीब आठ वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. रेशमा ने अपने प्रेमी के संग मिलकर करीब एक सप्ताह पहले ही अपने पति की हत्या की योजना बनायी थी. गिरफ्तार मो इश्तेखार हसन ने स्वीकार किया है कि रेशमा से उसका करीब आठ-नौ वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसकी जानकारी जब रेशमा के पति मो अशरफ को हुई, तो उसने इस बात को अपने परिजनों को भी बता दिया. परिवार के लोगों की नजरों में गिरी रेशमा ने मो इश्तेखार हसन के साथ मिलकर एक सप्ताह पूर्व में ही मो अशरफ की हत्या की योजना बनायी थी. योजना को अंजाम देने के लिए मो इश्तेखार हसन ने अपने दोस्त मो जमशेद को कोलकाता से बुलाया था.
स्टेशन पर रेशमा के फोन का इंतजार कर रहा था मो इश्तेखार
एसपी ने बताया कि 22 जून की सुबह ही मो. इश्तेखार हसन अपने दोस्त जमशेद के साथ डेहरी आ गया था. स्टेशन पर दोनों रेशमा के फोन का इंतजार करने लगे. 22 जून की रात करीब एक बजे रेशमा ने मो. इश्तेखार को घर आने की सूचना दी. उसकी सूचना पर मो. इश्तेखार अपने दोस्त मो. जमशेद के साथ उसके घर पहुंचा. एक कमरे में सो रहे मो.अशरफ को रेशमा और मो. इश्तेखार हसन ने गला दबाकर मार डाला. इस दरम्यान मो. जमशेद दरवाजा पर पहरा दे रहा था. इसी बीच मृतक के बेटे की नींद खुल गई और उसने शोर मचाते हुए पुलिस को सूचना दी. तत्काल 112 की टीम ने कार्रवाई की और छत से कूद कर भागने के क्रम में दोनों को गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने कहा कि घटना में उपयोग हुए तीन मोबाइल फोन को जप्त किया गया है. इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष शिवेंद्र कुमार उनकी टीम व डायल 112 की टीम शामिल थी.
घर में हो रही थी बेटी की शादी की तैयारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू