ग्रामीणों ने ट्रैक्टर की चोरी कर भागते एक चोर को पकड़ा, तीन फरार

Sasaram news. बराढ़ी गांव में रविवार की रात ट्रैक्टर की चोरी कर भाग रहे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में पंचायत समिति सदस्य सुनील कुमार गुप्ता ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है.

By ANURAG SHARAN | April 28, 2025 4:33 PM
an image

बराढ़ी के पंचायत समिति सदस्य का ट्रैक्टर चुरा कर भाग रहा था चोर प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला बराढ़ी गांव में रविवार की रात ट्रैक्टर की चोरी कर भाग रहे एक चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले में पंचायत समिति सदस्य सुनील कुमार गुप्ता ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि दालान के बाहर महेंद्रा ट्रैक्टर ट्रॉली समेत खड़ा था. रात के करीब साढ़े 11 बजे ट्रैक्टर चालू होने की आवाज सुनकर पिता जग गये. उन्होंने देखा कि ट्रैक्टर वहां नहीं है. इसके बाद ट्रैक्टर नजर आया. ट्रैक्टर नाली में फंसा हुआ था और ट्रैक्टर चालू था. उन्होंने ट्रैक्टर के समीप जाकर चालक से बोला कि ट्रैक्टर कहां ले जा रहे हो. तब चोर ने बोला इमरजेंसी है, भाड़े पर ले जा रहे हैं. लेकिन, पिता जी को समझ आया कि यह चोर है. उन्होंने चोर-चोर हल्ला किया. इसके बाद दर्जनों युवक दालान से उठे और भाग रहे चोर को खदेड़ने लगे. उसे गांव के बाहर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करकटपुर के पीछे युवकों ने घेर कर पकड़ लिया, जबकि तीन अन्य चोर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गये. इसके बाद थाने को फोन किया गया. कॉल रिसीव नहीं करने पर डायल 112 नंबर पर कॉल किया. 112 नंबर का वाहन मौके पर पहुंचा, जिसे चोर को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि बराढ़ी गांव में ट्रैक्टर की चोरी कर भागते एक आरोपित बराढ़ी गोला के पदुम टोला निवासी भोला पासवान के बेटे शंकर पासवान को गिरफ्तार किया गया. इसका आपराधिक इतिहास रहा है. यह पहले भी जेल जा चुका है. उन्होंने बताया कि आरोपित से ट्रैक्टर चोरी के मामले में पूछताछ की जा रही है. उसने नीमा गांव के एक युवक के चोरी के मामले में शामिल होने की बात बतायी है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है. ट्रैक्टर की चोरी कर भागने में शामिल अन्य आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version