आरा कैनाल में दो वर्षीय बच्चा डूबा, खोज जारी

Sasaram news. डालमियानगर थाना क्षेत्र के न्यू गंगौली शिव मंदिर इमलिया घाट के समीप रविवार की सुबह दो वर्षीय एक बच्चा डूबा गया. घाट के पास नहा रहे लोगों ने बचाने का प्रयास किया.

By ANURAG SHARAN | June 15, 2025 6:56 PM
feature

न्यू गंगौली शिव मंदिर मुहल्ले में पसरा सन्नाटा, परिजन बेहाल फोटो-16- घटनास्थल पर मौजूद लोग. ए- रोते-बिलखते परिजन. डेहरी नगर. डालमियानगर थाना क्षेत्र के न्यू गंगौली शिव मंदिर इमलिया घाट के समीप रविवार की सुबह दो वर्षीय एक बच्चा डूबा गया. घाट के पास नहा रहे लोगों ने बचाने का प्रयास किया. घटना लगभग साढ़े नौ बजे की बताया जा रहा है. बच्चा विकास कुमार का दो वर्षीय पुत्र आकाश कुमार है. बच्चे के डूबने से न्यू गंगौली मुहल्ले में सन्नाटा पसरा गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. हालांकि सूचना मिलते ही डालमियानगर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल व सीओ संजय कुमार महतो, नवीन कुमार कर्मचारी पहुंचे. साथ ही जानकारी मिलते वार्ड एक के पार्षद प्रतिनिधि विजय कुमार, कृष्ण सिंह, पिंकू कुमार आदि पहुंचे. नहर में डूबे हुए बच्चे की खोज को लेकर एसडीआरएफ की टीम को बुलानी पड़ी. देर शाम तक पहुंचने की सूचना है. स्थानीय लोगों में नहर का पानी बंद नहीं होने व डूबे हुए बच्चे की खोज लेकर कोई टीम समय से नहीं पहुंचने पर आक्रोश दिखा. घटना के बारे में बताया जाता है कि डूबे हुए बच्चा नहर के किनारे खेलते खेलते चला गया. इससे नहर में डूब गया. स्थानीय लोगों ने नहर में खोजने का प्रयास किया. लेकिन सफलता नही मिली. आकाश कुमार मां-बाप का इकलौता पुत्र था. माता माया देवी, दादी सोनी देवी, दादा प्रमोद सिंह, पिता विकास कुमार का रोते-रोते हालत खराब है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version