नहाने के दौरान डूबने से एक महिला की मौत

Sasaram news. रोहतास थाना क्षेत्र के बंजारी के कछुअर लाइम स्टोन माइंस में गुरुवार की दोपहर नहाने के दौरान पैर फिसलने से एक महिला की मौत हो गयी.

By ANURAG SHARAN | May 2, 2025 6:25 PM
an image

अकबरपुर. रोहतास थाना क्षेत्र के बंजारी के कछुअर लाइम स्टोन माइंस में गुरुवार की दोपहर नहाने के दौरान पैर फिसलने से एक महिला की मौत हो गयी..रोहतास थानाध्यक्ष निकुंज भूषण प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को निकाल कर पोस्टमार्टम कराया. थानाध्यक्ष ने कहा कि शव की पहचान दिनेश चेरो की 30 वर्षीया पत्नी अनीता देवी के रूप में हुई. वहीं, परिजनों को मालूम होते ही चीख-पुकार मच गयी. लोगों ने बताया कि गहरा पानी होने के कारण चार से पांच घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को निकाला गया. रोहतास अंचलाधिकारी सुश्री कुमारी ने बताया कि मृतक के परिवार को आपदा प्रबंधन विभाग से सहायता राशि प्रदान की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version