फोटो-कार्यक्रम में शामिल महिलाएं. इंद्रपुरी. भलुआड़ी पंचायत के मीठापुर प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति लिमिटेड भवन में रविवार को बिहार ग्रामीण आजीविका संवर्धन समिति जीविका की ओर से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक शैक्षिक रूप से सशक्त बनाने के दिशा में किये जा रहे प्रयासों को साझा करना व भविष्य की योजनाओं पर विचार विमर्श करना. इसमें मुख्य अतिथि बीपीएम विपुल कुमार पांडेय, क्षेत्रीय समन्वय भीम पाल, चंदन कुमार सिंह, सामुदायिक समन्वयक कुमारी कांति शामिल हुए. उन्होंने महिलाओं को स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान जीविका समूह की महिलाओं ने अपनी अनुभव साझा की. उन्होंने बताया कि जीविका के माध्यम से उनकी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव आया. इस दौरान सरकारी योजना के लाभुकों की आकांक्षाएं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना, मीठापुर गांव में बच्चों की शिक्षा के लिए पुस्तकालय की स्थापना आदि मुख्य बिंदुओं पर चर्चा की. सामुदायिक समन्वयक ने कहा कि जीविका का यह प्रयास महिला नेतृत्व को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इसके पहले बस्तीपुर में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं.
संबंधित खबर
और खबरें