चैनपुर के जगरिया मोड़ के समीप भभुआ-चैनपुर पथ पर हुआ हादसा
अनियंत्रित स्कूल बस के बाइक में जोरदार टक्कर मारने से गयी जान
प्रतिनिधि, कोचस कैमूर से लौट रहे कोचस थाना क्षेत्र के कनक सेमरिया निवासी पप्पू चौरसिया के इकलौते पुत्र 20 वर्षीय गोलू कुमार की सड़क हादसे में मौत हो गयी. यह घटना शुक्रवार की सुबह कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र स्थित जगरिया मोड़ के समीप भभुआ-चैनपुर पथ पर हुई. घटना के वक्त वह चैनपुर के ही बिऊर गांव में अपने रिश्तेदार के यहां आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से वापस अपने गांव लौट रहा था. इस दौरान जगरिया मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित स्कूल बस ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इससे गोलू की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटनास्थल पर पहुंची चैनपुर पुलिस ने शव को भभुआ सदर अस्पताल से पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. इधर, सूचना पर परिजनों और आसपास के सैकड़ों रिश्तेदारों का हुजूम सदर अस्पताल में उमड़ पड़ा. घटना से सभी लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. दूसरी ओर मौत की खबर सुनकर कनक सेमरिया गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा गया. सदर अस्पताल भभुआ से पोस्टमार्टम के बाद गांव में शव पहुंचते ही महिलाओं के चीत्कार से आसपास के लोगों की आंखें नम हो गयीं. गांव के लोग यही बातें सोच कर स्तब्ध थे कि गुरुवार को युवक गांव से हंसता हुआ निकला था और शुक्रवार को ऐसा संयोग रहा कि इसी आंखों से उसका पार्थिव शरीर देखने को मिल रहा है. शायद ईश्वर को भी उसका हंसता चेहरा पसंद नहीं आया होगा.
बुझ गया घर का चिराग
आसपास के लोगों के अनुसार, गोलू अपने माता-पिता का इकलौता चिराग था, जो शुक्रवार को सड़क दुघर्टना में सदा के लिए बुझ गया. गोलू की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद उसके परिवार सहित सभी रिश्तेदार शोक में डूब गये. इस घटना से उसकी तीनों बहनों का सपना अब सदा के लिए धरा का धरा रह गया. गांव में भाई का शव पहुंचते ही बहनों को शव से लिपट फूट-फूटकर रोता देख सबकी आंखें भर आयीं. वहीं, बेटे के मौत की खबर सुनकर मां अचेतावस्था में बेसुध पड़ी हुई है. इस दौरान परिवार के अन्य सदस्य कुछ विशेष जानकारी देने की स्थिति में नहीं दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sasaram News : सासाराम में चार कर्मचारियों ने टैक्स और इ-चालान के 2.20 करोड़ डकारे
Sasaram News : खंडहर में तब्दील हो रहा है भारतीय क्रिकेट आकाशदीप के सपनों का मैदान
Sasaram News : जमाबंदी रैयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों का रिकॉर्ड में जुड़ेगा नाम
Sasaram News : रोहतास महिला कॉलेज में स्टूडेंट इंडक्शन प्रोग्राम शुरू