राजपुर बाजार में चाकूबाजी में युवक घायल, आरोपित गिरफ्तार

Sasaram news. बिक्रमगंज अनुमंडल अंतर्गत राजपुर बाजार पर रविवार की सुबह करीब 10 बजे मुख्य चौक के पास चाकूबाजी की घटना में एक युवक घायल हो गया.

By ANURAG SHARAN | June 15, 2025 6:31 PM
feature

दुस्साहस. घात लगाये बैठे हमलावर ने दिया घटना को अंजाम वर्ष 2024 में भी हुई थी इसी प्रकार की एक घटना : पुलिस फोटो -9- चाकूबाजी की घटना में घायल युवक. ए- राजपुर थाना. प्रतिनिधि, बिक्रमगंज/काराकाट बिक्रमगंज अनुमंडल अंतर्गत राजपुर बाजार पर रविवार की सुबह करीब 10 बजे मुख्य चौक के पास चाकूबाजी की घटना में एक युवक घायल हो गया. घायल युवक चंदन भगत (30 वर्ष), पिता स्व. हेमचंद्र भगत है. वह राजपुर बाजार का ही निवासी बताया जाता है. चाकू से बुरी तरह घायल चंदन को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए बनारस रेफर कर दिया गया है. एसडीपीओ कुमार संजय ने बताया कि हमला पूर्व की आपसी रंजिश को लेकर किया गया है. उन्होंने बताया कि हमलावर की पहचान आजाद मियां, निवासी राजपुर बाजार के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार, वर्ष 2024 में इसी प्रकार की एक घटना में घायल पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसमें वर्तमान घायल चंदन भगत आरोपित था. उस समय उसे जेल भेजा गया था और हाल ही में वह जेल से छूटा था. रविवार की सुबह जब चंदन भगत राजपुर बाजार की एक गली से गुजर रहा था, तभी घात लगाये बैठे आजाद मियां ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. पेट और हाथ में गंभीर चोट लगने के बाद घायल को पहले सीएचसी राजपुर, फिर सासाराम सदर अस्पताल और अंत में बनारस रेफर किया गया. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ कुमार संजय के नेतृत्व में राजपुर, नासरीगंज, काराकाट और कच्छवां थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंच गयी और पूरे राजपुर बाजार को घेर लिया. बाजार में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है और पुलिस पूरी सतर्कता के साथ स्थिति पर नजर रखे हुए है. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल बाजार क्षेत्र पूरी तरह सामान्य है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गयी है. किसी प्रकार की अफवाह से बचने और सौहार्द बनाये रखने के लिए पुलिस विशेष निगरानी कर रही है. पुलिस टीम कांड से जुड़े अन्य संभावित लोगों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. एसडीपीओ स्वयं मौके पर डटे हुए हैं और हर स्थिति पर नजर रख रहे हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version