टेलीमेडिसिन सेवा में डेहरी पीएचसी जिला में अव्वल

डेहरी प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र के अंतर्गत सात एचडब्ल्यूसी पर संचालित है टेलीमेडिसिन सेवा

By PANCHDEV KUMAR | June 5, 2025 9:26 PM
feature

डेहरी.

डेहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जिले से टेलीमेडिसिन को लेकर प्राप्त लक्ष्य का 283 प्रतिशत मरीजों को उपचार किया गया है. उपचार करने के मामले में डेहरी पीएचसी पूरे जिले में अव्वल हैं. मिली जानकारी के अनुसार, पिछले वित्तीय वर्ष में डेहरी प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र को 10,535 मरीजों को टेलीमेडिसिन के माध्यम से उपचारित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. लक्ष्य के विरुद्ध डेहरी पीएचसी ने 29836 मरीजो को टेलीमेडिसिन के माध्यम से इलाज कराया है.

पीएचसी के अंतर्गत सात एचडब्ल्यू पर उपलब्ध है सेवाबताया जाता है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डेहरी के अंतर्गत टेलीमेडिसिन की सेवा 07 स्वास्थ्य उपकेंद्र (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) चिलबिला, बेरकप, सुजानपुर, पीतांबरपुर, पहलेजा, जमुहार व सिधौली में में संचालित है. जहां प्रत्येक कार्य दिवस में सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक टेलीमेडिसिन के माध्यम से मरीजो को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जा जाती है.

राज्य सरकार की तरफ से हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 151 प्रकार की दवाएं रखी जानी हैं. इसके आलोक में जिला दवा भंडार से प्राप्त दवाओं के अनुसार, सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों पर 120 प्रकार से प्रकार की दवाएं उपलब्ध है. ग्रामीण मरीजों को हेल्थ एंड वेलनेस पर आवश्यक दवाएं, पैथोलॉजी जांच, वेलनेस एक्टिविटी भी करायी जा रही है. वहीं, उक्त सेंटर पर प्रत्येक माह में 11 से 16 के बीच स्वास्थ्य मेला और प्रत्येक माह के 21 तारीख को परिवार नियोजन दिवस मनाया जा रहा है. प्रत्येक माह के 09 तारीख को प्रधानमंत्री मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिला के प्रसव पूर्व जांच की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है.इनसेट

घर बैठे हो जाता है इलाज , जाने-आने का बच जात खर्चटेलीमेडिसीन सेवा के माध्यम से घर बैठे समस्याओं का समाधान आसानी से संभव हो जाता है. ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले मरीजों को नजदीकी टेलीमेडिसिन स्वास्थ्य केंद्र के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों का परामार्श मिलने से शहर आने-जाने में अनावश्यक खर्च के साथ ही समय की भी बचत हो रही है. इसमें चिकित्सकों द्वारा ऑनलाइन काउंसेलिंग की जाती है. मरीजों के लक्षण व बीमारियों से संबंधित जानकारी लेकर हब में बैठे चिकित्सकों द्वारा तत्काल उचित परामर्श दिया जाता है. इसके साथ ही परामर्श के अनुरूप निःशुल्क दवाएं भी उपलब्ध करायी जा रही हैं. चिकित्सकों का कहना है कि टेलीमेडिसिन स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की एक उभरती हुई टेक्नोलॉजी है, जो चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मियों को इन्फॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी का उपयोग करते हुए कुछ दूरी पर बैठे रोगी की जांच करने और उसका उपचार करने में मदद करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version