Sasaram News : संगम पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने मचाया धमाल

Sasaram News : शहर के ताराचंडी धाम के पास हुआ कार्यक्रम

By PANCHDEV KUMAR | April 1, 2025 4:39 PM
an image

सासाराम सदर. शहर के ताराचंडी धाम के पास स्थित संगम पब्लिक स्कूल का 6वां वार्षिक महोत्सव मनाया गया. इसका उद्घाटन निदेशक अजय सिंह, एएसआइ शशि कुमार सिंह, चंद्रमोहन दीक्षित, संजय कुमार बिंद, डॉ निलेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर सोमवार की शाम स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. इसमें गैंगस्टर बेबी गीत पर राहुल, उत्तम, उज्जवल, पीयूष, मनीष, रोहित व आनंद ने ग्रुप डांस, तेरा ही जलवा गीत पर सौम्या ने सोलो डांस, छत्री ना खोल गाने पर प्रिया ने सोलो डांस, मखाना पर रौशनी ने सोलो डांस, इंडिया वाले गाने पर श्रृष्टी, शारदा, आफया, अनुष्का, अंशु व खुशी ने ग्रुप डांस प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. वही पियूष, आनंद, उज्जवल, अंकुश व लाडो ने कृष्ण सुदामा नाटक प्रस्तुत कर लोगों की खूब बहाबाही लूटी. इसके अलावा श्रृष्टी, श्वेता, अंशु, आफया, शारदा ने मैंने पायल है छनकाई पर राधिका, कृति, सूर्य प्रताप, रौशनी, बिक्की, अरशद ने ग्रुप डांस प्रस्तुत कर लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे हुए सम्मानित वार्षिकोत्सव के उपरांत बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के बाद स्कूल द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा में बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल से सम्मानित किया गया. मौके पर विकास कुमार, मुखदेव जी, उमाशंकर जी, पंकज कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version