हमारे सैनिक, हमारी शान थीम पर सशस्त्र सेना दिवस मनाया गया

Sasaram news. सशस्त्र सेना दिवस के अवसर पर शनिवार को सासाराम सहित पूरे जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. हमारे सैनिक, हमारी शान थीम पर आयोजित कार्यक्रमों में एनसीसी कैडेटों ने चित्रकला, भाषण और निबंध प्रतियोगिताओं में भाग लिया.

By ANURAG SHARAN | May 17, 2025 3:48 PM
feature

एनसीसी कैडेटों ने बनायी सेना की तस्वीर, भाषण-निबंध प्रतियोगिता भी आयोजित फोटो-3- चित्रकला दिखाते एनसीसी कैडेट. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस सशस्त्र सेना दिवस के अवसर पर शनिवार को सासाराम सहित पूरे जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ. हमारे सैनिक, हमारी शान थीम पर आयोजित कार्यक्रमों में एनसीसी कैडेटों ने चित्रकला, भाषण और निबंध प्रतियोगिताओं में भाग लिया. साथ ही कैडेटों द्वारा मार्च पास्ट भी प्रस्तुत किया गया. 42 बिहार बटालियन एनसीसी सासाराम के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक के नेतृत्व में चित्रकला प्रतियोगिता करायी गयी. इसमें कैडेट आयुषी कुमारी ने भारत माता का चित्र प्रस्तुत किया, जिसमें सेना को उसकी रक्षा करते हुए दिखाया गया. इसके अलावा आनंद कुमार, हिमांशी शर्मा, संस्कारी राज, आकृति कुमारी, आयुष राज, उज्ज्वल कुमार, आदित्य राज, संजीत कुमार, आदित्य कुमार, विवेक कुमार, मुस्कान कुमारी, ज्योति कुमारी, अंशु कुमारी, सुंदर फातमा, जरा खान, प्रिया कुमारी, अंजू कुमारी, राधा विमल, काजल कुमारी, प्रतीक कुमार, हर्षित कुमार, अमित कुमार, समर आलम, राज तिवारी, राजा कुमार, प्रवेश, अभिजीत राम सहित कुल 50 कैडेटों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के संचालन में नायब सूबेदार परसा राम, बीसीसीआइ रोशन सिंह और अंडर ऑफिसर दुर्गेश कुमार ने सहयोग किया. कर्नल धर्मेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि यह दिन देश के लिए गर्व का प्रतीक है. हम चाहते हैं कि नई पीढ़ी सेना की अहमियत को समझें और उसमें शामिल होने के लिए आगे आए, उन्होंने कहा कि सशस्त्र सेना दिवस सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि उन वीर सैनिकों को याद करने का दिन है, जिनकी कुर्बानियों की वजह से हम सुरक्षित हैं. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सेना को सिर्फ नौकरी नहीं, बल्कि देशसेवा के सर्वोच्च अवसर के रूप में देखें.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version