एनएमसीएच ने चलाया महिला स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता अभियान

Sasaram news. अंतरराष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य कार्रवाई दिवस पर नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जमुहार के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने महिला स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता अभियान चलाया.

By ANURAG SHARAN | May 28, 2025 7:43 PM
an image

सासाराम, अकोढ़ीगोला में हुआ कार्यक्रम, महिलाओं के अधिकारों और स्वास्थ्य पर हुई चर्चा फोटो-24- कार्यक्रम में शामिल स्टूडेंट व अन्य. प्रतिनिधि, सासाराम ऑफिस अंतर्राष्ट्रीय महिला स्वास्थ्य कार्रवाई दिवस पर नारायण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल जमुहार के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने महिला स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता अभियान चलाया. एकजुटता में हमारा प्रतिरोध, हमारा संघर्ष, हमारा अधिकार थीम पर आयोजित इस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सामुदायिक चिकित्सा विभाग के अध्यक्ष प्रो डॉ नृपेंद्र आनंद के मार्गदर्शन में हुआ. ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र अकोढ़ीगोला व स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र सासाराम में महिलाओं के स्वास्थ्य और अधिकारों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए. इस मौके पर डॉ भरत ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, आशा कार्यकर्ताओं, मल्टीपर्पज वर्कर्स और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि इन कार्यकर्ताओं की मेहनत समाज के लिए प्रेरणा है. महिलाओं को पोषण, स्वच्छता, प्रजनन स्वास्थ्य और इसके निवारक उपायों की जानकारी दी गई. स्थानीय लोगों को मुफ्त दवाइयां भी वितरित की गयी. कार्यक्रम समन्वयक डॉ राहुल चंद्रा ने कहा कि यह आयोजन महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता फैलाने और स्वास्थ्य सेवाओं को और सुलभ बनाने की दिशा में अहम कदम है. इस दौरान एक रैली भी निकाली गयी. कार्यक्रम में नारायण मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस इंटर्न्स सत्र 2020-21 समेत कई छात्र-छात्राएं और स्थानीय महिलाएं शामिल रहीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version