फोटो-19- डेहरी रेलवे स्टेशन पर पानी की जांच करते रेलकर्मी. प्रतिनिधि, डेहरी डीडीयू मंडल को अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस को लेकर 22 मई से ”प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करें” विषय पर चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को डेहरी रेलवे स्टेशन पर जल संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर जल उपयोग के बिंदुओं जैसे नलों, वाटर बूथ, प्लेटफॉर्म रिफिल पॉइंट और कोच वाशिंग क्षेत्रों में जल के उपयोग की समीक्षा की गई और आवश्यकतानुसार सुधारात्मक उपाय किये गये. वर्षा जल संचयन सुविधाओं की भी क्रियाशीलता का अवलोकन किया गया. प्लास्टिक प्रदूषण रोकने के साथ रेलकर्मियों को जल संरक्षण के व्यावहारिक उपायों के प्रति संवेदनशील किया गया. यात्रियों को विभिन्न माध्यम से अपनी पानी की बोतल साथ लाने, बोतल दोबारा भरने और जल व्यर्थ न करने का संदेश दिया गया. रेल परिसरों में मौजूद कर्मचारियों और यात्रियों को समझाया गया कि जल एक सीमित संसाधन है, और इसके प्रत्येक बूंद का सही उपयोग हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है. इस दौरान प्लास्टिक प्रदूषण समाप्त करने की अपील की गयी. अभियान का समापन पांच जून को होगा.
संबंधित खबर
और खबरें