रेलवे ट्रैक पर सो गये बंद समर्थक

इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन पर चढ़कर किया प्रदर्शन

By ANURAG SHARAN | July 9, 2025 5:15 PM
feature

इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन पर चढ़कर किया प्रदर्शन

प्रतिनिधि, सासाराम ग्रामीण.

शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर प्रदर्शन के बाद बंद समर्थक सासाराम रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर छह की पटरी पर उतर गये. जैसे ही भभुआ-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस आयी, वैसे ही समर्थकों ने ट्रेन के इंजन पर चढ़कर ट्रेन रोकने व रेल यातायात को बाधित करने का भरपूर प्रयास किया. उस दौरान लाल साहेब सिंह ने कहा कि भाजपा व चुनाव आयोग की इस गठजोड़ से लोगों को चुनाव में मताधिकार के प्रयोग से वंचित रखने की साजिश की जा रही है. उनका मनसूबा लोगों को मतदाता सूची से बाहर करना है. हालांकि, बिहार बंद को लेकर पहले से मुस्तैद आरपीएफ व जीआरपी पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रेलवे ट्रैक से हटा दिया. रेलवे चक्का जाम के लिए ट्रैक पर उतरे कार्यकर्ताओं को आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में जवानों ने तुरंत कार्यकर्ताओं को रेलवे ट्रैक से हटाकर प्लेटफाॅर्म पर कर दिया. इससे ट्रेनों के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर ने कहा कि बंद समर्थकों के प्रयास को नाकाम कर दिया गया. ट्रेन को देर नहीं होने दिया. ससमय ट्रेन का परिचालन बहाल कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सासाराम न्यूज़ (Sasaram News) , सासाराम हिंदी समाचार (Sasaram News in Hindi), ताज़ा सासाराम समाचार (Latest Sasaram Samachar), सासाराम पॉलिटिक्स न्यूज़ (Sasaram Politics News), सासाराम एजुकेशन न्यूज़ (Sasaram Education News), सासाराम मौसम न्यूज़ (Sasaram Weather News) और सासाराम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version